IND VS NZ : प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बाद भी नाखुश हैं सूर्यकुमार यादव, कहा इससे अच्छा होता कि….

surya

इन दिनों भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से हो रहा है। लेकिन आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा व निर्णायक T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। इस सीरीज को टीम इंडिया 1-0 से अपने नाम करने में सफल रही। क्योंकि पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था, कुछ ऐसा ही तीसरे मुकाबले में भी देखने को मिला। यह मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जा रहा था। जहां बारिश के चलते मुकाबले को रद्द किया जाता है। बारिश के बाद मैच डीएलएस मैच से टाई रहा।

अच्छा होता कि पूरा मैच होता: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने मैंच के टाई हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो खुश हैं, लेकिन मौसम हमारे साथ में नहीं था। सूर्यकुमार यादव ने कहा

“अब तक जिस तरह से चीजें चली हैं उससे वास्तव में खुश हूं, यहां एक पूरा खेल पसंद करता, लेकिन जैसा कि सिराज ने कहा कि मौसम हमारे हाथ में नहीं है”।

मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेता है: सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार ने आगे कहा कि,

“दबाव हमेशा बना रहता है और साथ ही मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद ले रहा हूं, बस वहां जा रहा हूं और खुद को अभिव्यक्त कर रहा हूं। वहां कोई सामान नहीं ले जाना। मंशा और दृष्टिकोण वही रहेगा। हम बस बाहर जा सकते हैं और खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं, एक पूरा खेल पसंद करते, लेकिन यह ठीक है”।

कुछ इस प्रकार रहा मुकाबला

न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 160 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के सामने रखती है। मैच रद्द होने से पहले टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे। जिसके बाद बारिश आई और रूकी ही नही इसलिए डकवर्थ एण्ड लुईस नियम से इस मैच को रद्द कर दिया गया है। 9 ओवर में दोनों टीमों की समान स्थिति होने की वजह से यह मैच टाई हुआ है।

भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (wk),

सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (c), लॉकी फर्ग्यूसन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top