मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को 11 दिसंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया और भारत महिला क्रिकेटर के बीच T20 सीरीज का दूसरा कड़ा मुकाबला देखने को मिला . दोनों ही टीमों के बीच साथ इतना जबरदस्त मैच हुआ कि फैंस को नतीजे के लिए सुपर ओवर तक का इंतजार करना पड़ गया था. अंत में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से एकसुपर ओवर की रोमांचक मैच में हरा दिया . भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इस मैच को देखने के लिए देखने के लिए लगभग 45000 दर्शक इस मैदान पर आए हुए थे. क्रिकेट फैन्स की इस भीड़ को देखकर भारतीय महिला टीम के स्टार खिलाड़ी स्मृति मन्धना ने अपने विशेष अंदाज से सभी दर्शकों को धन्यवाद भी कहा
महिला क्रिकेट को देखने स्टेडियम में 45 साल तक दर्शक तक पहुंचे
ऐसा अक्सर देखा गया है है कि भारतीय खेल में पुरुष क्रिकेट के बाद महिला क्रिकेट खेल को पसंद किया जाने लगा है . पिछले कुछ समय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने दमदार खेल से भी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह भी बना लिया है इसी कारण से भारतीय क्रिकेट प्रेमी महिला क्रिकेट का मैच की देखने के लिए मैदान तक खींचे चले आते हैं. क्रिकेट प्रेमियों का दीवानगी का अंदाजा इससे लगाया जाता है कि महिला क्रिकेट टीम के मैच देखने के लिए स्टेडियम में 45 साल तक दर्शक तक पहुंचे हुए थे.
‘प्लीज आते रहें हम कोशिश करेंगे ज्यादा से ज्यादा आपको खुशी देने की”- स्मृति मन्धना
स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों की इतनी तादाद में भीड़ देखने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मन्धना ने समर्थन करने के लिए क्रिकेट प्रेमियों का धन्यवाद करना नहीं भुला . स्मृति मन्धना का एक धन्यवाद वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल किया जा रहा है. इसवायरल वीडियो में स्मृति मन्धना ने कहा है कि ‘प्लीज आते रहें हम कोशिश करेंगे ज्यादा से ज्यादा आपको खुशी देने की” स्मृति के मुताबिक जब मैदान में ज्यादा दर्शक पहुंचते हैं तो खिलाड़ियों में उत्साह बना रहता है जो हर खिलाडी को जीत के लिए प्रेरित भी करता है
"Please keep coming" says Smriti Mandhana💙💙#INDvAUS pic.twitter.com/n5REYhPRUM
— Female Cricket (@imfemalecricket) December 11, 2022