इन दिनों सूर्यकुमार यादव अपने शानदार पारी के चलते चर्चा में बने हुए हैं। इन्होंने T20 वर्ल्ड कप 2022 में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर पहले मुकाबले में ही ने उन्हें शानदार शतक जड़कर अपने प्रदर्शन को जारी रखे हैं। वही शतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव कुछ इमोशनल यानी भावुक नजर आए। आपको बता दें कि यह सूर्यकुमार यादव का दूसरा T20 इंटरनेशनल शतक है।
सूर्या के सेलिब्रेशन ने दर्शकों का जीता दिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाएं। 49 गेंदों में ही इन्होंने अपने शतक को पूरा कर लिए थे। इस दौरान सूर्या ने 51 गेंदों में 11 चौके तथा 7 छक्के जड़कर 111 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेलते हैं। सूर्या के इमोशनल का यही कारण है कि इन्होंने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ फ्लाप नजर आते हैं इसी बात को याद करके इमोशनल हो जाते हैं।
शतक लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक पांड्या को गले लगाया और फिर हेलमेट को चूमा। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद साथी खिलाड़ियों ने उनका ताली बजाकर हौसला बढ़ाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग लिख रहे हैं कि सूर्यकुमार यादव अकेले न्यूजीलैंड को मैच हरा सकते हैं। मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दर्शकों के साथ सेल्फी लिया और जीत का जश्न मनाया।
कुछ इस प्रकार रहा मुकाबला
दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय करते हैं। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। इस सीरीज की पारी की शुरुआत ऋषभ पंत और ईशान किशन ने किया। हालांकि ऋषभ पंत पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वही ईशान किशन 36 रनों की पारी खेलते हैं।
टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन का रास्ता नाप लेते हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 49 गेंदों में अपने शतक को पूरा किए।
सूर्या का बल्ला माशाअल्लाह#suryakumar pic.twitter.com/tmbyQsn57a
— shavezcric (@shavezcric0099) November 20, 2022
सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर टीम के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में अहम योगदान दिए। सूर्या ने 51 गेंदों में 111 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 11 चौंके तथा 7 छक्के लगाए। हालांकि यह मुकाबला टीम इंडिया 65 रनों से जीतने में सफल भी रही है।