शोएब अख्तर ने दिया उमरान को जवाब, 160kmph की स्पीड से गेंद फेंकने के लिए ट्रक खींचने पड़ते हैं?
हम सभी जानते हैं कि दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के रूप में शोएब अख्तर को जाना जाता है I उनके तेज गेंदबाजों का रिकॉर्ड आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है I जिन्होंने एक बार 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी उसके बाद से उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है I
लेकिन इस समय उमरान मलिक भी अपनी गेंदबाजी से लोगों को हैरान करते हुए नजर आ रहे हैं I IPL 2022 के सबसे फास्ट बॉलर के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई है I उन्होंने आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर सभी को चौंका दिया है I इसके बाद लोगों के बीच में काफी चर्चाएं शुरू हो गई है, कई लोगों द्वारा उनसे पूछा जा रहा है कि क्या वह क्रिकेट इतिहास के सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे I
जब उमरान ने 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की, तो उसके बाद शोएब अख्तर से मीडिया में खास बातचीत करते हुए उनसे इस बारे में पूछा गया, जिसमे उन्होंने कुछ बातें शेयर की है उन्होंने कहा है कि,‘जब आप 155kph की गेंद फेंकते हैं तो ये बात याद रखिए थोड़ा और 5kph आपके अंदर बाकी है. हालांकि अपनी गेंदबाज़ी में एक्स्ट्रा पेस लाने के लिए आपको अलग तरह की ट्रेनिंग की ज़रूरत होती है.’उसके आगे उन्होंने बताया की,
अख्तर ने उमरान मालिक पर कसा सिकंजा
‘100mph का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले मैं लगातार 157-158 kph की स्पीड से गेंदबाज़ी कर रहा था I लेकिन मैं 160 की स्पीड तक नहीं पहुंच पा रहा था.’ ‘मैंने टायर्स को खींचते हुए दौड़ने की शुरुआत की लेकिन जल्द ही मुझे ये महसूस हुआ कि ये काफी हल्के हैं I इसके बाद मैं अपने कंधों से छोटी गाड़ियों को खींचने लगा I इस्लामाबाद में बहुत भीड़ नहीं होती थी इसलिए मैं रात में गाड़ियों को खींचा करता था I
इसके बाद उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा आया जब उन्हें गाड़ियां भी हल्की महसूस होने लगी I उसके बाद उन्होंने रनिंग के साथ-साथ ट्रक को खींचना शुरू किया I वह लगभग 4 से 5 मील तक खींचा करते थे उन्होंने यह भी बताया कि वह 26 यार्ड की पिच पर ट्रेनिंग किया करते थे I उनका रिकॉर्ड हमेशा 26 यार्ड की पिच पर 150 की स्पीड को टच करने का रहता था I
इस तरह की कई बातें उन्होंने शेयर की है लेकिन इन सभी बातों में कितना सच है, यह तो हमें नहीं पता है I लेकिन इस समय उमरान मालिक जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे है, वह देखना काफी रोचक है I