भारत और साउथ अफ्रीका के तीन मैचों की सीरीज में कल दूसरा मुकाबला खेला। यह मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी के घर रांची से लाइव हुआ। इस मैच में भारतीय टीम ने जबरदस्त कमबैक करते हुए साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस मैच के असली नायक ईशान किशन और श्रेयस अय्यर साबित हुए।
कल के मैच में इन दोनों बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी का परिचय दिए। तीसरे विकेट के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 161 रनों की शानदार साझेदारी होती है। ईशान किशन 84 गेंदों पर 93 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए नजर आते हैं, वही श्रेयस अय्यर 111 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।अपने खिलाड़ियों से खुश हैं शिखर धवन
मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन में शिखर धवन ने कहा कि,
“हमारे लिए पूरी तरह से अच्छा काम किया, केशव को धन्यवाद कि उन्होंने बल्लेबाजी करने के लिए चुना (मुस्कुराते हुए)। खुशी है कि ओस सही समय पर आई। ईशान और श्रेयस ने इतनी अच्छी बल्लेबाजी की, वह साझेदारी देखने में बहुत अच्छी थी। यह अच्छी तरह से आ रहा था, लेकिन यह कम रहा। पहले 10 ओवरों में गेंदबाजों से भिड़ने की योजना थी, क्योंकि हम जानते थे कि बीच के ओवरों में यह मुश्किल हो सकता है।”
ओस से बल्लेबाजी हो गई आसान
शिखर धवन ने आगे बताया कि मैच में बल्लेबाजी ओस की वजह से आसान हो गई थी। उन्होंने बात करते हुए कहा,
“जब ओस आई, तो आप देख सकते थे कि यह आसान हो गया था। गेंदबाजी इकाई से बहुत संतुष्ट हैं, वे सभी युवा हैं और यह उनके लिए अच्छी सीख है। खासकर शाहबाज। सभी युवा लड़कों, मुझे बहुत गर्व है कि उन्होंने इतनी परिपक्वता दिखाई।”
क्या तीसरा वनडे मैच टीम इंडिया के नाम रहेगा। कमेंट बॉक्स में अपने भविष्यवाणी को साझा कर सकते हैं।