T20 वर्ल्ड कप में मौका न मिलने पर शार्दुल ठाकुर का छलका दर्द कहा “हर खिलाड़ी का सपना होता है…..”

shardul thakur

हर टूर्नामेंट तथा सीरीज से सबसे महत्वपूर्ण T20 वर्ल्ड कप को माना जाता है। क्योंकि यह टूर्नामेंट पूरे विश्व स्तर पर खेला जाता है। लेकिन इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए कुछ खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार रहते हैं, फिर भी इन्हें मौका ना मिलने पर खिलाड़ी काफी ज्यादा निराश महसूस करते हैं।

आज हम एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बात करेंगे, जिसने अपने गेंदबाजी से मैदान पर चार चांद लगा दिए थे। लेकिन इसके बावजूद भी टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दिया गया, जिसके बाद इस खिलाड़ी ने एक बहुत बड़ा बयान दिया है।

इस खिलाड़ी ने दिया बयान

यह खिलाड़ी कोई अलग देश का खिलाड़ी नहीं बल्कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की है। जिन्होंने कई ऐसे परिस्थिति को देखते हुए टीम इंडिया के लिए विकेट निकाले हैं। जब इनका T20 वर्ल्ड कप में चयन नहीं हुआ तो इन्होंने एक बहुत बड़ा बयान दे दिया और कहा है कि जाहिर तौर पर है यह बड़ी निराशा है।

वर्ल्ड कप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है। उन्होंने कहा कि,

“अगर मेरा चयन नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं। मुझमें अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी है मुझे जिस मैच में भी मौका मिला मेरा ध्यान इसमें अच्छा करने और टीम की जीत में योगदान देने पर होगा।”

इस बार के वर्ल्ड कप में मिस्टर इंडिया रहेंगे या 3 खिलाड़ी

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय खिलाड़ी का ऐलान हो चुका है। इस प्लेइंग इलेवन को देख कर हर कोई चौक गया है, क्योंकि कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि टीम मैनेजमेंट को इसमें कई बदलाव करने चाहिए। वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अपनी रणनीति बदलने को तैयार नहीं हैं।

वर्तमान समय में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर यह तीनों बड़े खिलाड़ी चोटिल है। इन के चोटिल होने पर ऐसा माना जा रहा है कि बाकी खिलाड़ियों को फायदा हो सकता है। जब शार्दुल ठाकुर से पूछा गया कि दीपक चाहर के बाहर होने पर अगर उन्हें मौका मिले तो, इस बात पर शार्दुल कहते हैं कि,

“अगर किसी को चोट लगती है तो कोई भी खिलाड़ी उसकी जगह आ सकता है। बस अपनी जिम्मेदारी इतनी होती है कि जब भी आपको मौका मिले आप अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं।”

यह गेंदबाज बल्लेबाजी में भी है फायर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच में भले ही टीम इंडिया हार जाती है। लेकिन उस दौरान शार्दुल ठाकुर ने संजू सैमसन के साथ मिलकर 66 गेंद में 93 रनो की शानदार साझेदारी करते हुए नजर आते हैं। आपको बता दें इस मुकाबले को टीम इंडिया 9 रनों से हार जाती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top