ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर पाकिस्तान के साथ खेलना है । कल यानी 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वार्म अप मैच मे भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत हासिल कर लिया। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिला । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के एक शानदार ओवर के कारण अंतिम ओवर मे भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर विजय हासिल कर लिया।
मोहम्मद शमी के करिश्माई गेंदबाजी सोशल मीडिया पर हुई वायरल
करीब 1 साल बाद टी-20 क्रिकेट में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक शानदार ओवर किया । पूरे मैच अपने एक मात्र ओवर मे ही उन्होंने 3 विकेट झटके । तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का यह अद्भुत ओवर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल किया जा रहा है। मैच के अंतिम व निर्णायक ओवर मे डालने के लिए शमी मैदान में दिखाई दिये । मोहम्म्द शमी ने अपने इस अंतिम ओवर में 3 विकेट झटक कर ऑस्ट्रेलिया जबड़े से जीत खींच लाया । मोहम्मद शमी ने 1 ओवर में मात्र 4 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट झटका ।
“शमी को मुश्किल ओवर देकर उनका टेस्ट लेना चाहते थे” – रोहित शर्मा
मैच खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज के करिश्माई ओवर के कारण काफी प्रसन्न दिखाई दिये । कप्तान रोहित शर्मा ने उनके प्रशंसा में कहा कि ““आस्ट्रेलियाई टीम ने इस वार्म अप मैच मे एक अच्छी साझेदारी थी और इस पर हमारे गेंदबाजो ने अच्छे तरीके से दबाव डाला। तेज गेंदबाज मोहम्म्द शमी लंबे समय बाद टी 20 क्रिकेट मे वापसी कर रहे हैं, इसलिए हम उन्हें एक मुश्किल ओवर देकर उनका टेस्ट लेना चाहते थे। शमी को बीएस एक चुनौती देना चाहता था और उसे यह मैच का सबसे मुश्किल अंतिम ओवर फेंकने देना चाहता था, और आपने देखा कि उसने यह शानदार काम सबके सामने कर दिखाया
View this post on Instagram