पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को इंडिया खिलाफ मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैदान में दिखाई देगा । वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम पिछले साल विश्व कप में मिली हार का बदला लेने के लिए अपनी पूरी जान लगा देगी । इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम एक बुरी खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पूरी तरह फिट होकर के इंडिया के खिलाफ मैदान में दिखाई देंगे।
बाबर आजम ने टीम इंडिया को सावधान रहने के संकेत दिये
पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आजम ने अफरीदी के फिटनेस को लेकर के अब आश्वस्त हो चुके हैं। शाहीन शाह अफरीदी के फिटनेस टेस्ट पास हो जाने के बाद पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर ने भारतीय टीम को इशारों ही इशारों में चेतावनी भी दे डाला है । अफरीदी एक बार पुनः भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। शाहीन शाह अफरीदी सौ परसेंट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं । आइए एक नजर डालते पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने चेतावनी भरे लहजे में टीम इंडिया के लिए क्या कहा है
टीम इंडिया के खिलाफ पूरे एक्शन में नज़र आएंगे अफरीदी
‘बिल्कुल, मैं काफी समय से इंतजार कर रहा था। सबसे बड़ी बात यह है कि वह पूरी तरह से फिट और टीम इंडिया के खिलाफ मैच मे कामयाब भी होंगे । मेरी उनसे बात हुई है, उन्होंने मुझे बताया कि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। एक टीम और कप्तान के तौर पर मुझे काफी अच्छा लग रहा है। हमारे लिए यह राहत की बात है। अब वो टीम इंडिया के खिलाफ एक्शन में नज़र आएंगे, सभी पाकिस्तानी फैंस इसका इंतजार कर रहे हैं।’
पिछले वर्ल्ड कप पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था
आपको बता दें पिछले साल यूएई में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से बड़े बुरी तरीके से हराया था । भारतीय टीम के टॉप क्रम के बल्लेबाज को तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी ने बुरी तरीके से तोड़ के रख दिया था । अफरीदी की घातक गेंदबाजी के आगे भारतीय टीम के बल्लेबाज नतमस्तक होकर के पवेलियन की राह पकड़ लिए थे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम यूएई में उस मिली हार को बदला लेते हुए पाकिस्तान टीम को हल्के में लेने का गलती भी नहीं करेगा।