शाहबाज ने अंपायर को किया गलत साबित, और जानेमन को दिखाया रास्ता :VIDEO

IND VS SA 2nd ODI:

IND VS SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस दौरान तीन एकदिवसीय मैचों का सीरीज चल रहा है, जिस का मैच अभी यह रांची के अंदर हो रहा है। टॉस जीतकर केशव महाराज ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि एक गलत परिणाम दे रहा है साउथ अफ्रीका को।

सहबाज ने लिए पहला विकेट

साउथ अफ्रीका ने अपने दोनों ही बल्लेबाजों को खो दिया।

मोहम्मद सिराज ने अपने कमाल के प्रदर्शन के साथ गेंदबाजी करके डिकॉक को काफी पहले ही आउट कर दिया था। उस दौरान मोहम्मद सिराज अपने बेस्ट फॉर्म में चल रहे थे और इसके बाद जानेमन बलान आए और वह भी दसवें ओवर में अपना विकेट गंवा दिए और पवेलियन लौट गए।

इस मैच के दौरान शाहबाज अहमद के करियर का यह सबसे पहला विकेट साबित हुआ है, शहबाज में दसवें ओवर की चौथी गेंद पर गेंदबाजी की जोकि स्टंप के बीच में पीच हुई थी और वह गेंद सीधा मलान के पैड पर जाकर लग गई। जिसके बाद उन्होंने डिफेंस के दौरान बोल को मिस कर दिया। इसके बाद टीम ने बहुत अपील की पर अंपायर ने उन्हें विकेट ना देने का फैसला किया, और इसके बाद शिखर धवन ने बहुत सोच और समझ कर किया जिसके कारण यह सफल साबित हुआ और उनको आउट दे दिया।

यह शहबाज की पहली विकेट थी जिसके कारण उन्होंने जमकर जशन मनाया है। वह एक बहुत ही बेहतर ऑल राउंडर हैं जिनको जितनी बार मौके मिले उन्होंने उतनी बार अपना अच्छा प्रदर्शन किया। अपनी काबिलियत को साबित कर दिया। भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो के स्तर पर है क्योंकि भारत ने पहला मुकाबला हारा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top