भारत और बांग्लादेश के बीच वर्तमान समय में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में भारतीय टीम के गेंदबाजों का अहम भूमिका रहा। मैच में चेतेश्वर पुजारा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने पहले पारी में 90 रन बनाए। वहीं दूसरे पारी में शतक लगाते हैं। चेतेश्वर पुजारा के साथ शुभ्मन गिल भी शानदार शतकीय पारी खेलने में सफल होते हैं। जिसके बाद शुभ्मन गिल काफी ट्रेंड में नजर आ रहे हैं।
शतक के बाद सोशल मीडिया पर छाए शुभ्मन गिल
वही आपको बता दें शुभ्मन गिल अपने करियर का पहला टेस्ट शतक जड़ दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 152 गेंदों का सामना करते हुए 110 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 10 चौके तथा 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। जिसके बाद कई दिग्गज खिलाड़ी इनके तारीफों में पुल बांध रहे हैं। जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी, तब इन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 91 रनों की बेमिसाल पारी खेले थे।
विराट के बाद शुभ्मन गिल होंगे किंग
शुभ्मन गिल की शतकीय पारी से प्रभावित हुए वसीम जाफर ने बयान देते हुए कहा है कि
“यह अच्छा है कि अब उसका समय आ गया है। वह पहले कुछ अवसरों से चूक गया, लेकिन मुझे खुशी है कि ‘बंदर उसकी पीठ से उतर गया।’ वह एक क्लास खिलाड़ी है। विराट कोहली के बाद वह शायद अगला बड़ा बल्लेबाज होगा।”
मिडिल ऑर्डर में नहीं होगी कोई प्रॉब्लम
इतना ही नहीं वसीम जाफर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर से बातचीत करते हुए कहा है कि
“शुभमन गिल ने अपनी राज्य की टीम के लिए मध्य क्रम में खेला है। उन्हें इसकी आदत हो जाएगी, एक सलामी बल्लेबाज के रूप में यदि आपको मध्य क्रम में स्लॉट किया जाता है, तो यह कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि आप स्पिन खेलने के आदी हैं।”