भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 t20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया। यह मुकाबला काफी रोमांचक साबित हुआ। लेकिन जब साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे थे तब अचानक रोहित शर्मा के नाक से खून आने लगता है। इस बात को दिनेश कार्तिक ने नोटिस किए। जिसके बाद रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले जाते हैं। लेकिन फिर भी यह कप्तानी करते हुए नजर आते हैं।
11वें ओवर की घटना
भारतीय टीम के तरफ से 11वां ओवर हर्षल पटेल करते हैं। यह घटना इसी ओवर में घटती है। उस दौरान क्रीज पर मिलर और डी कॉक बल्लेबाजी कर रहे थे। 11वें ओवर की पहली गेंद हर्षल पटेल ने डाली, जिसके बाद रोहित अपनी नाक को साफ करते हुए कैमरे में कैद हुए।
जिसे देखकर दिनेश कार्तिक तुरंत रोहित शर्मा के पास आते हैं और इसके बाद कुछ मेडिकल टीम मेंबर को बुलाकर रोहित शर्मा को बाहर करते हैं। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा ने हर्षल पटेल को कुछ जानकारी देते है।
बैटिंग के समय लगी थी चोट
आपको बता दें जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही होती है तो दूसरा ओवर साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पार्नेल के हाथों में रहती है। पार्नेल की गेंद उछाल के साथ बल्लेबाज तक पहुंची। जिसके कारण रोहित ठीक से शॉट नहीं खेल पाए, बावजूद उन्हें चौका मिला, लेकिन इसके बाद वे काफी दर्द में नजर आए।
कमाल की रही टीम इंडिया के बल्लेबाज
कल टीम इंडिया की बल्लेबाजी कमाल की रही। रोहित शर्मा 7 चौके तथा एक छक्के की मदद से 43 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने चार गगनचुंबी छक्के और 5 चौके लगाए रहते हैं।
रोहित शर्मा और केएल राहुल के आउट हो जाने के बाद पारी को विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव संभालते हैं। शुरुआत से ही विराट कोहली ऑल सूर्यकुमार यादव मैदान पर तहलका मचा देते हैं। सूर्यकुमार यादव पांच छक्के तथा 5 चौके की मदद से 22 गेंदों में 61 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट 277.27 का रहा। यादव के इस पारी को देखकर गुवाहाटी के फैंस गदगद हो गए।
इन सभी बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया तो विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे। विराट कोहली दिन 49 रनों की नाबाद पारी खेलते हैं। अपने इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाए रहते हैं। इन सभी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम इंडिया 237 रनों का लक्ष्य खड़ा करती है। लेकिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी से प्राप्त नहीं कर पाते हैं। और इस मुकाबले को 16 रन से हार जाते हैं।
अभी समय आपको किस कप्तान की अगुवाई अच्छी लगती है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।