भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय बड़ा एक्सीडेंट हो गया। उत्तराखंड के रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास मोड पर उनकी कार जबरदस्त तरीके से हादसे का शिकार हो गई। विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ को गंभीर हालत में दिल्ली के हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी। दिल्ली के ही खानपुर MLA उमेश कुमार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे हैं।
कल शुक्रवार को सुबह ऋषभ पंत कार से सवार होकर दिल्ली से रुड़की की तरफ जा रहे थे। बता दें कि उत्तराखंड के रुड़की में ऋषभ पंत का घर भी है। पंत की कार नारसन कस्बे में ज़ब पहुंची, तो उनकी कार बेकाबू होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट के गिर गई। जिसके बाद पंत कार में आग लग गई। मौके पर तुरन्त ही उत्तराखंड की ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच चुके थे। पुलिस ने सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग की ओर से गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है.
पंत को तुरंत ही आनन-फानन में घायल अवस्था में ही दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में एडमिट कराया गया है । फिर उसके बाद ही अब उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। पंत के मर्सिडीज कार का नंबर डीएल 10 सीएन 1717 है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना वाली जगह से गाँव वालों ने ऋषभ पंत की कार से सारे रुपए भी उठा लिए। बताया जा रहा है की एक्सीडेंट के तुरंत बाद ही बाद कुछ रुपए भी घटनास्थल पर गिरे पड़े हुए थे।