RCB ने महिला टीम की जसप्रीत बुमराह मानी जाने वाली रेणुका सिंह ठाकुर पर लगाई रिकॉर्ड बोली, इतने करोड़ में बनाया टीम का हिस्सा

RCB ने महिला टीम की जसप्रीत बुमराह

आज महिला आईपीएल ऑक्शन में भारतीय टीम की युवा तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 1.50 करोड़ रुपए खर्च करके अपने टीम में खरीदा है। आपको बता दें कि रेणुका सिंह ठाकुर का बेस प्राइस ₹50 लाख रुपए रखा गया था। आरसीबी ने पहले स्मृति मंघना को करोड़ों रुपए खर्च करके खरीदा था और अब रेणुका सिंह ठाकुर पर भी करोड़ों रुपए खर्च करके अपनी टीम को एक मजबूत टीम बना दी है।

 

स्विंग की मास्टर मानी जाती है रेणुका सिंह ठाकुर

रेणुका सिंह ठाकुर भले ही एक युवा गेंदबाज हैं लेकिन अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को घुटने टेका दि हैं। ये अपने स्विंग के आगे किसी भी बल्लेबाज के होश उड़ाने की काबिलियत रखती है। आपको बता दें कि रेणुका सिंह ठाकुर को गेंदबाजी मैं स्विंग का क्वीन भी बोला जाता है।

 

कॉमनवेल्थ में भी किया है बेहतरीन प्रदर्शन

रेणुका सिंह ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में भी काफी लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया था। इन्होंने इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी थी। इसके अलावा फाइनल मुकाबले में भी काफी खतरनाक प्रदर्शन करके दिखाया था। लेकिन दुर्भाग्यवश भारतीय टीम को अंतिम मुकाबले में जीत नहीं दिला पाई थी।

 

भविष्य का आने वाला कल बोला जाता है इस खिलाड़ी को

रेणुका सिंह ठाकुर ने अभी तक कुल 28 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला है जिनमें से 24 विकेट हासिल कि हैं। रेणुका सिंह T20 क्रिकेट में अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए जानी जाती हैं इनका सटीक लाइन लेंथ एक बेहतर गेंदबाज बनने की काबिलियत दिखाई देती है।

रेणुका सिंह ने साल 2022 में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में 29 मैच खेलते हुए 40 विकेट अपने नाम करी हैं। इसके अलावा भारतीय महिला टीम की महान गेंदबाज झूलन गोस्वामी के संन्यास लेने के बाद भारत की कमी को पूरा करने के लिए इन्होंने गेंदबाजी की अहम भूमिका निभाई हैं। यही कारण है कि इनके प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय महिला टीम का आने वाला भविष्य और भी बेहतर बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top