इन दिनों टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आ रही हैं। टीम इंडिया ने अपने तीन मुकाबलों को समाप्त कर लिए है। इसका चौथा मुकाबला 2 नवंबर यानी आज बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसी दौरान टीम इंडिया के सामने एक बड़ी खुशखबरी देखने को सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ऑलराउंडर खिलाड़ी जो भारतीय टीम के स्क्वाड में कदम रखे तो मैच का रुख बदल दे।
यह खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद बांग्लादेश सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएगा। चोटिल होने की वजह से ही है खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सका था।
भारतीय टीम में हुई इस खिलाड़ी का वापसी
एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के एक बड़ा झटका लगता है जिसमें भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए थे। इनका चोट इतना गहरा था कि यह 20 विश्वकप में हिस्सा नहीं ले सके। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में रविंद्र जडेजा टी-20 और वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें प्रैक्टिस के दौरान इनके दाएं घुटने में चोट लगी थी। इन्होंने उस दौरान केवल दो ही मैच खेले थे। उसके बाद चोटिल होकर टीम से बाहर निकल गए। तथा इनका चोट इतना ज्यादा गंभीर था कि इनका सर्जरी नेशनल क्रिकेट एकेडमी हुआ। हालांकि रविंद्र जडेजा टीम इंडिया के एक सफल आलराउंडर है।
एशिया कप में रविंद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ एक मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 29 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेले थे। लेकिन इस मैच में जडेजा काफी अहम योगदान रहा। वही हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में इन्होंने 4 ओवर में 3.75 इकानामी से रन खर्च किए साथ ही 1 विकेट चटकाए।