क्रिकेट जगत के दो महान खिलाड़ी इंजमाम-उल-हक और राहुल द्रविड़ ने एक दूसरे के खिलाफ बहुत से मैच खेले हैं। इन दोनों ही खिलाड़ी को दुनिया का महान क्रिकेटर माना जाता रहा हैं।दोनों ही खिलाड़ी मिस्टर क्रिकेट मे काफी रन बनाने के साथ कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और स्थापित भी किए हैं। दोनों महान खिलाड़ी का आपसे मे तुलना करते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने हाल ही में एक विवादास्पद बयान दे दिया है।
“क्रिकेट की दुनिया मे इंजमाम भाई राहुल द्रविड़ से काफी आगे” – वहाब रियाज
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाजने अपने एक इंटरव्यू में इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना के बारे बताया कि, ‘इंजमाम भाई ने सभी प्रारूपों में कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके पास तेज गेंदबाजों को खेलने के लिए काफी समय रहता था। क्रिकेट की दुनिया मे इंजमाम भाई राहुल द्रविड़ से काफी आगे हैं।’ आपको बता दें की टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटरों में से गिना जाता रहा है। क्रिकेट जगत मे राहुल द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से पुकारा जाता था। द्रविड़ ने भारत के लिए कुल 164 टेस्ट मुकाबलों में 52.31 के औसत और 42.51 के स्ट्राइक रेट से 13288 रन बनाए हैं।वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने 120 टेस्ट मैचों में 49.61 की औसत से 8830 रन बनाए हैं, जिनमें 25 शतक और 46 हाफ सेंचुरी शामिल है।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के इस बयान से भारतीय प्रशंसक हुए नाराज
राहुल द्रविड़ टेस्ट मैचो में 13,288 रन बना कर इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टेस्ट खिलाड़ी हैं। दूसरी ओर, इंजमाम-उल-हक, एकदिवसीय क्रिकेट में 11,739 रन के स्कोर के साथवन डे मैच में 10,000 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं। पवहाब रियाज के इस बयान ने ट्विटर पर जंग छेड़ दी। तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस ने ट्विटर के जरिए अपनी जबर्दस्त प्रतिक्रिया दिया है । पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का यह बयान भारतीय प्रशंसकों को नाराज कर दिया और इस बयान के बाद वहाब रियाज पर निशाना साधने वाले भारतीय प्रशंसकों की टिवीटर पर भीड़ सी लग गई है ।
Yeh unka point of view se hai lekin har koi ka pov se nhi hota hai unko inzamam ul haq achhe lagte hai aur hume Rahul Dravid.Ismein sochne ki kya baat hai😅
— Smruti Ranjan Jena (@SmrutiR63105978) January 5, 2023
https://twitter.com/idkwimsfo1/status/1610952314579472384
Both the players were great player at their peak but if we compare the achievements of both the players and reliability and fitness Rahul Dravid was better.
— Shubham Shukla (@s2brocool) January 5, 2023
Mr riaz well said but one missed he better than rahul in a negative way. Rahul is always mr perfect. He not equal yours @WahabViki dirty mindsets 👊👊👊👊
— ಕಿಚ್ಚನ ಅಪ್ಪಟ ಅಭಿಮಾನಿ ❤ (@Jagadis08423973) January 5, 2023
Wahab Riaz rates Inzamam ul Haq much higher than Rahul Dravid.#WahabRiaz #InzamamulHaq #RahulDravid #SkyExch pic.twitter.com/JJgcLFclni
— SkyExch (@officialskyexch) January 5, 2023
Why are you people so obsessed with India and Indians. You compare everything with us. And except cricket stats you people stand no where near India in other fields.
— Chiiliflakes (@amitspurlink) January 5, 2023
https://twitter.com/Cricketishot/status/1610776245549281280
https://twitter.com/cyclops905029/status/1610852136983875588?
On what basis Inzamam ul haq is better than Rahul Dravid??? pic.twitter.com/mCEJvdzcam
— 🐦🐦கலர் குருவி 🐦🐦 (@RajasekarLkcc23) January 5, 2023
Bhai kaunsa nasha karte hai tum log…..Even if Inzi bhai read this tweet he would be banging his head wth disagreement…both hve different class and temper…but Dravid is far far beyond entire Pakistani batting cricketing generation till date
— Indian🇮🇳💭 (@IndianMAFK) January 5, 2023
Another day, another Pakistan player compared with Indian player! Tum log nahi sudharne wale
— Puneet Verma (@puneetverma_) January 5, 2023