पांड्या ने ढूढ़ लिया ब्रह्मास्त्र, ये 2 भारतीय खिलाड़ी अकेले दम पर टीम इंडिया को बना सकते हैं चैंपियन

hardik

2022 t20 विश्व कप में भारत को इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में 10 विकेट से बहुत बड़ी हार मिली थी इस हार का सबसे बड़ा कारण था गेंदबाजी. इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए भारत के गेंदबाजों ने एक भी विकेट नहीं निकाल पाए. इसी कारण से भारत T20 में पहली बार 10 विकेट से हारा. भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की गेंदबाजी का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. इस सीरीज में भारत के दो दिग्गज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के होश उड़ा दिए और भारत को सीरीज जिताने में सक्षम हुए.

मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने दिखाया अपने गेंदबाजी का हुनर

भारत के दिग्गज गेंदबाजों में से मोहम्मद सिराज ऐसे गेंदबाज हैं जिनकी गति का कोई तोड़ नही वही दूसरे छोर अर्शदीप सिंह भी ऐसे गेंदबाज हैं जो स्विंग और यॉर्कर करने में माहिर है . इन दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी गेंदबाजी की न्यूजीलैंड की पूरी टीम 20 ओवर तक भी नहीं टिक सकी और 160 रन पर ही आल आउट हो गई . मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह ने मिलकर चार चार विकेट चटकाए. जवाब में बल्लेबाजी करने आए भारत की टीम ने नो ओवर में 74 रन बनाए केवल 4 विकेट के नुकसान पर फिर इसके बाद बारिश आ गई और मैच डकवर्थ लुईस के नियम से मैच टाई हो गया ।

इन दोनों गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को एक विशाल रन बनाने से रोका

तीसरी T20 में न्यूजीलैंड के कप्तान टीम सऊदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम काफी बढ़िया खेल रही थी लेकिन तभी गेंदबाजी करने आए अर्शदीप सिंह ने भारत को पहला विकेट दिलाया अर्शदीप सिंह ने न्यूजीलैंड के दिग्गज ओपनर फिन एलेन को एलबीडब्ल्यू आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद गेंदबाजी करने आए भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तीसरी ओवर में काफी अच्छी गेंद बाजी की ,लेकिन दूसरे छोर खड़े रहे डोवेन कनवे ने काफी खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे कॉन्वें सभी गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बनाएं ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड एक विशाल स्कोर खड़ा कर देगी .

VIDEO: अर्शदीप सिंह ने कहा- मैं तीसरे टी20 में हैट्रिक के बारे में सोच रहा  था, लेकिन... - ind vs nz arshdeep singh and mohammed siraj took 4 4 wickets  in the

लेकिन तभी गेंदबाजी करने हैं मोहम्मद सिराज नहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाज चैंपमैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया और फिर इसके बाद डोवेन कनवे और फिलिप्स ने एक धुआंधार बल्लेबाजी की इन दोनों की बैटिंग के बदौलत से न्यूजीलैंड केवल 10 ओवर में 74 रन बना लिए थे और सिर्फ दो विकेट गिरा था . ग्लेन फील्पप्स किसी भी गेंदबाज को नहीं पक्ष रहे थे इन्होंने चहल की गेंद पर एक लंबा छक्का रे चौका भी लगाया 13 वर्ड में न्यूजीलैंड की टीम ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया था.
बॉलिंग करने मोहम्मद सिराज ने अपने तेज गेंदबाजी से ग्लेन फ्लिक्स को आउट किया . इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से बिखर गई और सिर्फ 160 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई आखरी ओवर मे अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने तीन तीन विकेट लिया जिससे न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर के पूरे होने से पहले ही सिमट गई .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top