वर्तमान समय में बहुत से टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। उनमें से एक एशिया कप 2022 महिलाओं के बीच जारी है। तथा कल रात थाईलैंड का मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ हुआ। जिसमें थाईलैंड की टीम पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दे दी। सिलहेट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कल 10वां मुकाबला खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम केवल 116 रन ही बना पाई। पाकिस्तान द्वारा बनाए गए इस लक्ष्य को थाईलैंड ने 19.5 ओवरों में चार विकेट पहले ही प्राप्त कर लेती है।
पाकिस्तान टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज सिदरा ने अपने टीम के लिए सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलते हैं। उन्होंने 56 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इनके इस महत्वपूर्ण पारी से पाकिस्तान की टीम 100 रनों के लक्ष्य को छूती है। या बल्लेबाज शुरू से लेकर अंत तक के ओवर मे टिकी रहती है। हालांकि उन्होंने 20वें ओवर में अपने विकेट को गंवा बैठती है।
पाकिस्तान द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए थाईलैंड के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। इस लक्ष्य को थाईलैंड टीम ने 19.5 ओवर में प्राप्त कर लेते हैं। थाईलैंड के शुरुआती पलेभाजी पूर्ण रूप से सफल रही। लेकिन मैच के बीच में इनकी बल्लेबाजी थोड़ा सा लड़खड़ाते हुए नजर आती है। नन्नापत और चौंथम पहले विकेट के लिए 40 रन बोर्ड पर लगाते हैं। नन्नापत का विकेट गिर जाने पर। चौंथम अपने पारी को बरकरार रखती हैं।इन्होंने 51 गेंदों पर 61 रनों की बेमिसाल पारी खेलती हैं। तथा इस पारी के लिए इनको मैन ऑफ द मैच का खिताब भी सौंपा जाता है।
जीत के बाद थाईलैंड की कप्तान कहती हैं कि, “पाकिस्तान एक मजबूत पक्ष है, हम हर टीम के खिलाफ जीतना चाहते हैं, इस समय हम आनंद लेना चाहते हैं और जीत अपने आप आ जाएगी। कोई खास प्लान नहीं, रोज वही प्लान। पिछले दो मैचों में हमने सही लाइन या लेंथ से गेंदबाजी नहीं की, लेकिन आज हमने कर दिखाया”।
पाकिस्तान कप्तान बिस्माह मारूफ ने कहा कि, “हमने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे निराश हूं। हमारे बल्लेबाजों ने इरादा नहीं दिखाया। आज उन्हें दोषी ठहराया जाना है । सेट बल्लेबाज मौजूद थे लेकिन वे आगे नहीं बढ़ सके। 130+ का स्कोर अच्छा हो सकता था और एक कप्तान के रूप में मैं निराश हूं कि हम वहां नहीं पहुंच पाए। हमारे पास कायनात थी लेकिन वह [सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ खेलने पर] अपनी योजना पर अमल नहीं कर सकी”।