T20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब कुछ ही दिनों की देरी है। ऐसे में टीम इंडिया को कई दिग्गज खिलाड़ी सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। सलाह के लिस्ट में अब वसीम अकरम का भी नाम जुड़ गया है। काफी लंबे समय से टीम इंडिया के घातक गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोटिल के कारण वर्ल्ड कप से बाहर है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने अपने एक बयान के माध्यम से टीम इंडिया को बहुत बड़ी चेतावनी दे दी है।
इस बार टीम इंडिया के फैंस हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह पर भरोसा जताए हुए हैं। इन्हें हर हाल में टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाज़ी का परिचय देना होगा। लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने बुमराह की रिप्लेसमेंट के तौर पर खिलाड़ी का नाम का ऐलान नहीं किया है।
वसीम अकरम के द्वारा मिली भारत को चेतावनी
पाकिस्तान के अधिकांश खिलाड़ी भारत को चेतावनी देते हुए कहा है कि,अर्शदीप, भुवनेश्वर और हर्षल में भारत के पास एक शक्तिशाली गेंदबाजी लाइन अप है लेकिन इसमें वास्तविक गति की कमी है। जबकि अर्शदीप अन्य 2 से ऊपर दिखाई दिए हैं।
इन्हीं बातों के साथ आगे कहते हैं कि,
“टीम इंडिया के पास भुवनेश्वर कुमार हैं, जो नई गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उस गति के साथ अगर गेंद स्विंग नहीं कर रही है, तो फिर वहां उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि भुवनेश्वर कुमार एक अच्छे गेंदबाज हैं जो दोनों तरह से स्विंग करते हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पिचो में आपको गति की जरूरत होती है। यही वजह है कि इस बार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कई तरह से फायदा मिलने वाला है, क्योंकि वह उस पिच को जानते हैं और उन्हें पता है कि किस तरह से खेलना है।”
पाकिस्तान से है पहला मुकाबला
T20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबले को फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हुए नजर आ रहे है। एशिया कप 2022 में पाकिस्तान और भारत की टीम दो बार आमने-सामने आए थे। जिसमें पहला मुकाबला टीम इंडिया जीतने में सफल रहा वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान।