टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज न्यूजीलेंड टीम का सामना पाकिस्तान से होगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह मैंच जीत कर कोई भी टीम फाइनल पहुंच सकती है। मैच आज बुधवार 9 नवंबर को 1:30 बजे दोपहर से खेला जाएगा । न्यूजीलैंड की टीम यदि यह मैच जीतकर फाइनल में पहुंचती है तो वह लगातार T20 फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम बन जाएगी । इससे पहले न्यूजीलेंड की की टीम पिछले साल 2021 में भी T20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था । जिसमें आस्ट्रेलिया के हाथों में हार का सामना करना पड़ा था । विश्व कप 2022 मे न्यूजीलैंड ग्रुप ए में टॉप पर रही थी. वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान अपने भाग्य के सहारे किसी तरह से सेमीफाइनल खेलने के लिए पहुची है । ऐसे में सभी क्रिकेट फैंस की निगाह आज के मैच मे टिक गई है.
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच अब तक खेले गए मैच
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक 28 बार आमने-सामने हो चुकी हैं। जिसमें अब तक हुए मैच मे पाकिस्तान टीम का पलड़ा पूरी तरह से भारीदिख रहा है। 28 बार मे से पाक टीम ने 17 मैचों में जीत तो कीवी टीम केवल 11 मैच जीत पायी है। इस आधार पर तो पाकिस्तान का दावा मजबूत है।आइये एक नजर डालते है आज होने वाले मैच के ड्रीम 11 के टीम के बारे मे –
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड ड्रीम टीम
बल्लेबाज: ग्लेन फिलिप्स, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), केन विलियमसन
विकेटकीपर: डेवॉन कॉनवे
ऑलराउंडर: शादाब खान (उपकप्तान), जिमी नीशामी
गेंदबाज: शाहीन शाह अफरीदी , ट्रेंट बोल्ट, सउदी, मिचल सेंटनेर, हारिस रऊफ
दोनों टीमों के स्क्वॉड वर्ल्ड कप 2022 के लिए
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और शान मसूद।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।
न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी : केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉन्वे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट और फिन एलन।