आईपीएल चैंपियनशिप को कई बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का पिछले साल का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा था। वे पिछले सीजन में पॉइंट टेबल में काफी निचे स्थान पर थे। पिछले सीजन में मुंबई ने सिर्फ चार मैच जीते थे जबकि 14 मैच खेले थे। पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद इस बार मुंबई इंडियंस पूरी कोशिश खिताब को जीतने की होगी ।अगले साल होने वाले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर एक बार कप उठाना चाहेगी । जिसके लिए हमेशा से मुंबई इंडियंस की टीम जानी जाती हैं। हालांकि इस बार आईपीएल में लीजेंड्स खिलाडी कीरोन पोलार्ड ने भी आईपीएल से पूरी तरीके से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में मुंबई को ऐसे खिलाड़ी की तलाश है। जो पूरी तरह से इस चैंपियन खिलाडी की जगह ले सकता है।
मुंबई इंडियंस टीम में कैमरून ग्रीन कीरोन पोलार्ड की जगह ले सकते हैं
कीरोन पोलार्ड की जगह लेंने में ऑस्ट्रेलिया टीम के युवा खिलाड़ी कैमरून ग्रीन के पास लेने की पूरी क्षमता है. देखा जाए तो पिछले कुछ समय से कैमरून ग्रीन अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। कैमरून ग्रीन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार है, उनके खेल में हर साल निखर देखने को मिल रहा है। मुंबई की टीम ने एक अहम फैसला लेते हुए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है । इसलिए जयदेव उनादकट की जगह ही तेज गेंदबाज की भी जरूरत पड़ेगी । जो मुंबई इंडियंस टीम की बल्लेबाजी को जरुरत पड़ने पर सम्भाल सके .
कैमरून ग्रीन क्रिकेट करियर बेहद शानदार है
कैमरून ग्रीन क्रिकेट करियर हाल ही में शुरू हुआ है। लेकिन बहुत कम समय में ही उन्होंने उसबको बता दिया है कि उनमें बहुत क्षमता है. अब तक कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 13 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 90.4 की स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए हैं। साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने 9 मुकाबले में 11 विकेट निकाले हैं। ग्रीन ने टी20 मैच खेलते हुए 173.75 की स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए हैं