अफगानिस्तान के बिस्फोटक आल राउंडर ने तोडा बाबर कोहली का रिकॉर्ड 28 गेंद में जड़ा शतक

cricket nabi

खेल के मैदान में अक्सर आपको कई तरह के रिकॉर्ड से देखने को मिलते हैं और कई तरह के रिकार्ड्स यहां पर टूटते भी दीखते है I कई बल्लेबाज इस तरह की पारियां खेलते हैं जिन्हें क्रिकेट की दुनिया में काफी समय तक याद रखा जाता है I ऐसा ही कुछ यूरोपियन क्रिकेट लीग 2019 में एक बल्लेबाज ने किया था I जिसके बाद उसकी विस्फोटक और यादगार पारी को आज भी लोग याद करते हैं। जिससे बाबर कोहली का रिकॉर्ड टूट चूका है।

बिस्फोटक आल राउंडर ने तोडा बाबर कोहली का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि सीएल में कुछ समय पहले क्लब क्रिकेट क्लब और डरेक्स क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया जहां पर बल्लेबाज अहमद नबी ने तूफानी पारी खेलते हुए 28 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था I

इस मैच में डायरेक्ट क्रिकेट क्लब की एक ओपनर अहमद नबी ने 30 गेंदों में 105 रन बनाए नबी ने महज 18 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया I इसमें सबसे हैरानी की बात यह रही कि उन्होंने इस पारी के दौरान एक भी सिंगल नहीं लिया I जबकि अहमद नबी ने 14 चौके और पांच छक्के इस मैच के दौरान लगाएं उन्होंने 104 चौके छक्कों की मदद से ही बना लिए I

मोहम्मद नबी ने किया गजब का कारनामा 

यह बल्लेबाज यूरोपियन क्रिकेट लीग में शतक बनाने वाले सबसे पहला बल्लेबाज के रूप में भी जाना जाता है, जिसने क्रिकेट लीग में शतक लगाकर एक अनोखा रिकॉर्ड कायम किया है I नबी की तूफानी पारी ने अपनी टीम को जीत दिलाई है I टीम के बल्लेबाजी करते हुए खिलाड़ी 10 ओवर में छह विकेट पर 164 रन बना लिए I जिसके जवाब में क्लच क्रिकेट क्लब मैच 69 रन ही बना सका I जिन्होंने 95 रनों से इस मैच को गवा दिया और इसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था I सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में कोहली, बाबर और रोहित जैसे शानदार बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है I यह बात थोड़ी पुरानी है लेकिन इस समय मैच के दौरान काफी चर्चा के विषय में रही है I

जब बड़े दिनों के बाद बने मैन ऑफ़ द मैच विराट कोहली, छलक गए आँख से आंसू – वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top