भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा सीरीज काफ़ी ज्यादा रोमांचक साबित हुआ। इसी महीने के दौरान टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा। टी20 विश्व कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को है। जिसका फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रही है। लेकिन वर्तमान समय में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया आठ विकेट से जीत जाती है। वही दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला गया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती हैं।
टीम इंडिया के द्वारा बनाए गए 237 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम 221 रन ही बना पाती है। और इस मुकाबले को 16 रनों से हार जाती है। लेकिन मैच के दौरान कई रिकॉर्ड टूटते हैं तो कई नए रिकॉर्ड बनते भी है।
शतक के बाद भी नहीं जीता पाए अपने टीम को डेविड मिलर
इस शतक को लगाने के बाद डेविड मिलर का टी20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा शतक पूर्ण हो गया। दूसरे सीरीज में इन्होंने 46 गेंदों में 106 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होंने 8 चौके तथा 7 छक्के जड़े रहते हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है जब रन चेज करते हुए कोई बल्लेबाज शतक जड़कर नाबाद रहा और उसकी टीम हार गई हो। मिलर से पहले ऐसा केएल राहुल के साथ 2016 में हुआ था। तब भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से लॉडरहिल में था। राहुल ने चेज करते हुए 110 रन की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन टीम इंडिया हार गई थी।
मिलर, डिकॉक ने रिजवान और बाबर आजम को पीछे छोड़ा
कल के मैच में डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक चौथे विकेट के लिए 174 रनों की नाबाद साझेदारी करते हैं। इस कारनामे के बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़ दिए हैं। बाबर-रिजवान ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पहले विकेट के लिए 152 रन की नाबाद साझेदारी निभाई थी।
भारत के खिलाफ टी20 में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
साझेदारी
(रन) खिलाड़ी देश साल
154* डिकॉक-मिलर द.अफ्रीका 2022
152* बाबर-रिजवान पाकिस्तान 2021
133 वॉर्नर-वॉटसन ऑस्ट्रेलिया 2012
131* डुसेन-मिलर द.अफ्रीका 2022
डेविड मिलर के इस पारी के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।