ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही T20 वर्ल्ड कप के बीच मे ही आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है । पंजाब किंग्स की कप्तानी मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन को सौंप दी गई है। बुधवार को लिए गए फैसले में पंजाब के तरफ आयोजित फ्रेंचाइजी की मीटिंग में शिखर धवन को कप्तान के तौर पर स्वीकार कर लिया गया है । नए कप्तान की जानकारी देते हुए पंजाब किंग्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि गब्बर पंजाब के शिखर पर होंगे । नए कप्तान का टीम में स्वागत है । शिखर धवन का पिछले आईपीएल के सत्र में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें पंजाब किंग्स की कप्तानी सौंपी गई है।
पंजाब किग्स ने मेगा ऑक्शन मे धवन को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था
पिछले साल आईपीएल के सीजन में पंजाब किग्स ने मेगा ऑक्शन मे धवन को 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सीजन में पंजाब के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने अपने 14 मैच खेल कर 460 रन बनाए थे। जबकि कप्तान के तौर पर मयंक अग्रवाल ने कुल 196 रन ही बना पाए थे । एक टीम के तौर पर भी पंजाब किंग 2022 के आईपीएल के सीजन मे सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए छठे नंबर पर मौजूद था। पंजाब किंग्स को अपने 14 मैच मे से सात मे जीत और सात मे हार नसीब हुआ था।
मयंक पंजाब किंग्स से होंगे बाहर
पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के एक सूत्र के अनुसार , “ मयंक को पंजाब किंग्स से रिलीज करने पर फैसला टीम उनसे पहले बात करके ही करगी ।” टीम के कोच अनिल कुंबले का मुख्य कोच के रूप में तीन साल का अनुबंध ख़त्म होने के बाद भी अब तक रिन्यू नहीं हो सका है । मयंक का पंजाब किंग्स से रीलीज़ होना भी काफी हद तक इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेयस्ट्रो के अगले सत्र मे उपलब्ध होने पर भी निर्भर करेगा
पंजाब के लिए आइपीएल 2022 में धवन का प्रदर्शन
साल 2022 में शिखर धवन ने पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने पिछले सत्र के 14 मैचों में 38.33 की औसत से कुल 460 रन बनाए थे । इस दौरान उन्होने 3 हाफ सेंचुरी भी शामिल थे। बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 122.67 का रहा । वहीं धवन ने अपने पूरे आईपीएल कैरियर मे अब तक कुल 206 मैचों में 35.08 की औसत से 6244 रन बनाचुके । धवन के नाम दो सेंचुरी और 47 हाफ सेंचरी भी शामिल है। शिखर धवन की आइपीएल मे सर्वोच्च पारी नाबाद 106 रन का रहा है