श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट का शुरुआत हो चुका है। पहले दिन दो मुकाबले खेले गए। लंका प्रीमियर लीग मैं पहले दिन के मैच जाफना किंग्स ने गाले ग्लेडिएटर्स को हराकर अपनी लीग की शुरुआत जीत के साथ की।
लंका प्रीमियर लीग 2022 के पहले मैच जाफना किंग vs गले ग्लेडिएटर्स के बीच में था। इस मैच में जाफना किंग्स ने 24 रनों से गले ग्लेडिटर्स को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जाफना किंग्स ने 19.5 ओवर में 137 रन के छोटे से स्कोर पर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सोहेब मलिक बने इन्होंने इस मैच में 30 रन की बेहतरीन पारी खेली। शोएब मलिक के अलावा श्रीलंका के वेलालगे ने भी 30 रन की तेजतर्रार पारी खेली।
ग्लेडिएटर्स के टीम में गेंदबाजी करते हुए इमाद वसीम, तूसारा नुवान प्रदीप और इफ्तिखार अहमद ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ग्लेडिएटर्स की टीम काफी खराब स्थिति में दिखी। जाफना किंग्स के गेंदबाजों ने गले ग्लैडिएटर्स के टीम के बल्लेबाजों के विकेट की धज्जियां उड़ादी। इन सभी के बीच कुसल मेंडिस ने अकेले ही 51 रन बनाया। और गले ग्लेडिटर्स की टीम को 113 रन पर पहुंचा कर आउट हो गए। जाफना किंग्स के तरफ से बिनौरा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।