भारत वर्सेस दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली यह तीन मैचों का सीरीज पहला वनडे मुकाबला है जो कि लखनऊ के अंदर इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा होगा। हालांकि मैच आज दोपहर को साडे 1:00 बजे शुरू होने वाला था पर बारिश होने के कारण मैच को रोक दिया गया और फिर थोड़ी देर बाद शुरू किया गया। देरी होने के कारण मैच के ओवर को 40-40 कर दिया गया था।
टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने इंडिया के लिए टॉस जीतकर गेंदबाजी का ऐलान किया और बल्लेबाजी के लिए साउथ अफ्रीका को आमंत्रित किया। अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाजों की डिकॉक और जनमन मालन में टीम की शुरुआत करके एक अच्छा प्रदर्शन दिखाया। साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी के अंदर 4 विकेट गंवाकर 249 का रन बनाया।
और मैच के दौरान ही कुलदीप यादव ने इस वनडे के अंदर अपनी वापसी की है। पर मैच के दौरान कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के दिव्य बल्लेबाज एडेन मातरम कोई ऐसी स्पिन है कि जिस की मात्रा देखने में बहुत ही प्रशंसा जनक थी और उनके स्पिन की मात्रा से सभी लोग हैरान थे। और इसी गेंदबाजी को करने के बाद कुलदीप यादव की वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। ऑर्फेंस की तरफ से बहुत ही ज्यादा प्यार आ रहा है।
अगर हम सभी मुकाबले की बात करें तो यह दो खिलाड़ी जिसमें से डिकॉक ने 54 गेंदों में 48 रन बनाकर जबकि मलन ने 42 गेंदों में 22 रनों की पारी का प्रदर्शन किया। और वहीं दूसरी तरफ अफ्रीका के प्लेयर हेनरिक क्लासेन ने अपने पार्टी के अंदर 74 रनों की शानदार अर्धशतकीय प्रदर्शन किया। और वही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले डेविड मिलर 75 रनों का योगदान किया।
देखें वीडियो
Kuldeep yadav special magic delivery. The Perfect ball. Absolutely beauty.#IndvsSAodi pic.twitter.com/dwYp0yyqQZ
— R.K.𝕏 (@The_kafir_boy_2) October 6, 2022