आईपीएल 2023 सीजन के लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। आपको बता दें जब से आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का ऐलान हुआ है तब से कोलकाता नाइट राइडर्स ट्रेंड में बनी हुई है। पहले केकेआर ने गुजरात ने लाॅकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को ट्रेड किया। फिर ख़बर आई कि इंग्लैंड के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने आईपीएल खेलने से मना कर दिया है।
वर्तमान समय में हमारे बीच की ताजा खबर सामने आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी आईपीएल खेलने से इनकार कर दिया है । आइए जानते हैं क्यों और किस कारण उन्होंने आईपीएल को इनकार किया है।
इस कारण इन्होंने आईपीएल को कहा अलविदा
पैट कमिंस अब इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नही होंगे। कमिंस का कहना है कि वह बीजी शेड्यूल के वजह से इस बार का आईपीएल नही खेलने वाले हैं। इसकी जानकारी खूद पैट कमिंस ने सोशल मीडिया के जरिए दिया। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट लिखा। ट्वीट में पैट कमिंस लिखते हैं कि,
‘मैंने मुश्किल फैसला लिया है कि मैं अगले साल आईपीएल में हिस्सा नहीं लूंगा। अगले 12 महीने इंटरनेशनल शेड्यूल टेस्ट और वनडे मैचों से भरे पड़े हैं, तो ऐसे में वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से पहले मैं थोड़ा रेस्ट लूंगा। केकेआर को मेरी स्थिति समझने के लिए शुक्रिया। यह टीम शानदार प्लेयर्स और स्टाफ से भरी हुई है, उम्मीद करता हूं कि मैं जल्द ही इस टीम में वापसी करूंगा।’
इस प्रकार रहा पैट कमिंस का करियर
पैट कमिंस ने आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता टीम में भाग लिए हैं। इन्होंने आईपीएल में कुल 42 मैच खेले हैं जिनमें इनका प्रदर्शन लाजवाब साबित रहा। हालांकि यह कुछ मैचों में फ्लॉप नजर आए। लेकिन इनकी इकॉनमी 8 की रही है जो कि टी20 क्रिकेट में अच्छी मानी जाती है। पैट कमिंस जरूरत पड़ने पर अपनी टीम के लिए रन भी बनाते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स में इनको ना रहने पर टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
आईपीएल टूर्नामेंट में आपका सबसे पसंदीदा टीम कौन सा है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।