एक बार फिर शेरे ए बांग्ला के मैदान पर भारत और बांग्लादेश आमने-सामने आएंगे। जैसा कि आपने इन दोनों टीमों का दोनों मुकाबला देख ही लिया होगा। जिसमें बांग्लादेश टीम विजय प्राप्त करने में सफल रही। वही इस वनडे सीरीज का आज आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। आज के मुकाबले में टीम इंडिया रोहित शर्मा के अनुपस्थिति में मैदान पर उतरी हैं।
जानिए कैसा रहेगा पिच
“यह एक अच्छी और गर्म सुबह है। भारत यहां कभी नहीं खेला है, और परिस्थितियां काफी अलग हैं। पिच बहुत अलग है। इसमें एक अच्छा हरा कवर है जो भ्रामक हो सकता है। बल्लेबाजों से सतर्क शुरुआत होनी चाहिए।”
कप्तान रोहित शर्मा की खलेगी टीम इंडिया को कमी
बांग्लादेश की सरजमी पर टीम इंडिया तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के शुरूआती 2 मैच हार चुकी है। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा दूसरे वनडे के दौरान अंगूठे में लगी चोट के कारण तीसरे वनडे मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारत के लिए 28 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अब जब तीसरे वनडे मुकाबले के लिए रोहित शर्मा टीम में नहीं है तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम को उनकी कमी खलने वाली है।
तजा रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया ईशान किशन के शानदार शतक के बदौलत 1 विकेट पर 140 रन बना लिए थे
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): अनामुल हक, लिटन दास (कप्तान), यासिर अली, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद।