आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही महीनों की देरी है, लेकिन इसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो चुकी है। वही हार्दिक पांड्या की अगुवाई में पहला सीजन खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी पर अपना नाम जमाया था। लेकिन 2023 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले टीम तैयार करने की दौड़ में है।
क्या आप इन्हें जानते हैं : गुरकीरत सिंह मान
चलिए आपको बता दें,आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में गुजरात की टीम ने 33 वर्ष के गुरकीरत सिंह मान को अपनी टीम में 50 लाख रुपए में देकर खरीदा था। लेकिन इस खिलाड़ी को बीते आईपीएल में एक भी मैच में खेलने का मौका नही मिल पाया।
इन्होंने आईपीएल में 41 मैच खेले हैं, 551 रन बनाए हैं। 5 विकेट अपने नाम किया है। अब हार्दिक पांड्या को अब गुरकीरत सिंह मान की जरूरत नहीं है। अब इन्हें गुजरात की टीम से रिलीज कर दिया जाएगा।
विजय शंकर
एक समय पर ये खिलाड़ी भारतीय टीम का अहम सदस्य माना जा रहा था। विजय शंकर को 2019 के वर्ल्ड कप में खेलने का मौका भी मिला था। गुजरात टाइटंस ने उन्हे मेगा ऑक्शन में 1.40 करोड़ रुपए देकर खरीदा था।
उम्मीद थी विजय शंकर काफी अच्छा प्रदर्शन कर टीम के अहम खिलाड़ी के रूप में उभरेंगे पर ऐसा नही हो पाया। वह पाए गए मौके को भुना नही पाए। गुजरात टाइटंस की तरफ से विजय शंकर ने 4 मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 19 रन ही बनाए।
गुजरात टाइटंस से इन्हें भी किया गया रिलीज
गुरकीरत सिंह मान, विजय शंकर के साथ वरूण आरोन को भी रिलीज कर दिया गया है। गुजरात टाइटंस ने वरुण एरोन को 50 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। उन्हे गुजरात ने 2 मैच खिलाए और वह फीके साबित हुए और सिर्फ 2 विकेट ले सके। मैथ्यू वेड, डोमिनिक ड्रेक्स, को भी रिलीज कर दिया गया है।