आईपीएल सीजन 2023 को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। और आपको बता दें सभी टीमों ने बीसीसीआई बोर्ड को रिटर्न और रिप्लेसमेंट की लिस्ट जारी कर दिए हैं। आईपीएल का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में किया जाएगा। ऑक्शन के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन खिलाड़ी किस टीम में खेलेगा।
आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। लेकिन अब यह टूर्नामेंट देश के कोने-कोने में प्रसिद्ध है। आईपीएल के लीग में कौन है सबसे बेस्ट कप्तान आइए जानते हैं उनके बारे में।
1:-महेंद्र सिंह धोनी
जब हम क्रिकेट का नाम लिया जाएगा तो सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी का नाम आएगा। एम एस धोनी ने साल 2008 में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के कप्तान बने थे, और तब से लेकर अभी तक वह चेन्नई के लिए ही कप्तानी करते आ रहे हैं। धोनी ने अपने कप्तानी के जरिए चेन्नई को 4 बार आईपीएल का खिताब जिताया है । और आईपीएल में सबसे ज्यादा फाइनल मैच खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग है।
2:- गौतम गंभीर
आईपीएल की कप्तानी में सफलता की बात की जाए तो महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा के बाद दुसरे जो सबसे बेहतर कप्तान हैं वह गौतम गंभीर है। गंभीर कोलकाता को दो बार आईपीएल का खिताब जिताने में सफल रहे। गौतम गंभीर ने 129 मैचों में कोलकाता के लिए कप्तानी की है जिसमें से उन्होंने पूरे 71 मैच में कप्तानी करते हुए जीत दिलाई है। गौतम गंभीर के सफलता के प्रतिशत की बात किया जाए तो 55 .42 के प्रतिशत से है ।
3:- रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए कुल 143 मैच में अपने कप्तानी के जरिए टोटल 79 मैच में मुंबई को जीत दिलाई है। और इनकी जीत के प्रतिशत की बात किया जाए तो 56.64 का है। जो कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे सबसे सफल कप्तान है आईपीएल के।