IPL 2023 : धोनी से रिटायरमैंट का सवाल पूछने पर भड़के Virender सेहवाग, बोले

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले टॉस के दौरान अपनी रिटायरमैंट से जुड़े सवाल का जवाब दिया था। धोनी का जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी आ गई। दरअसल, सहवाग ने बार-बार धोनी से रिटायरमैंट के सवाल पूछने पर क्रिकेट एंकर डैनी मॉरिसन से नाराजगी जताई। बकौल सहवाग- ऐसे सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए।

rahne

सहवाग जिन्होंने अपने करियर का एक बड़ा हिस्सा धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा किया है, ने एक शो के दौरान कहा कि कमेंटेटरों और प्रशंसकों को धोनी को अकेला छोड़ देना चाहिए। चेन्नई के कप्तान से उनके भविष्य के बारे में बार-बार पूछने के बजाय उनके फैसले का इंतजार करना चाहिए। सहवाग बोले- मुझे अभी तक समझ नहीं आया … वे पूछते भी क्यों हैं? भले ही यह आखिरी साल हो, आपको उससे क्यों पूछना है? यह उसकी कॉल है, उसे लेने दो! शायद वह धोनी से सिर्फ यह जवाब पाना चाहते थे कि यह वास्तव में उनका आखिरी सीजन था। सहवाग ने दो टूक अंदाज में कहा कि यह उनका आखिरी साल है या नहीं, यह सिर्फ एमएस धोनी ही जानते हैं।

बता दें कि मैच से पहले क्रिकेट एंकर ने मॉरिसन ने चेन्नई के कप्तान धोनी से पूछा था कि वह अपने ‘आखिरी’ आईपीएल का आनंद कैसे ले रहे हैं, तो इस पर धोनी ने संकेत दिया कि उन्होंने अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है। धोनी ने जवाब में कहा- ठीक है, आपने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी है। इसके बाद लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मौजूद भीड़ ने धोनी का जोश के साथ उत्साह बढ़ाया।

धोनी ने किया सन्यास का ऐलान

वहीं, लखनऊ के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। दीपक चाहर, आकाश सिंह टीम में वापस आए। लखनऊ की ओर से क्रुणाल पांड्या ने कप्तानी संभाली क्योंकि नियमित कप्तान केएल राहुल चोटिल हैं। मैच में बारिश हो गई तब तक लखनऊ आयुष बदोनी के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट पर 125 रन बना पाई थी। इसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top