आईपीएल भारत के साथ-साथ दुनिया में काफी मशहूर है। यह टूर्नामेंट सबसे अधिक संख्या में देखी जाती है। इस लीग में कई खिलाड़ी अपना करियर बनाए है। आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही महीनों की देरी है, लेकिन इसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो चुकी है। वही हार्दिक पांड्या की अगुवाई में पहला सीजन खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी पर अपना नाम जमाया था। लेकिन 2023 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले टीम तैयार करने की दौड़ में है।
इस खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला
इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने लंबे प्रारूप की क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग से हटने का फैसला किया है। बिलिंग्स ने इस साल के शुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 8 मैच खेले थे,जिसमें उन्होंने 169 रन बनाए। उन्होंने 2016 में आईपीएल में डेब्यू किया था। वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं।
सैम बिलिंग्स ने दिया बड़ा बयान
सैम बिलिंग्स ने ट्वीट किया, ‘मैंने एक कड़ा फैसला किया है। मैं अगले IPL में नहीं खेलूंगा। मैं इंग्लैंड में गर्मियों के सत्र में कैंट के लिए लंबे प्रारूप की क्रिकेट में खेलने पर ध्यान देना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे मौका देने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का आभार। मैंने उसके साथ बिताए गए हर पल का आनंद लिया। उम्मीद है कि भविष्य में फिर से मैं आपके लिए खेलूंगा।’
आपको बता दे, सैम बिलिंग्स आईपीएल में 30 मैचों में 502 रन बनाए है। तथा यह अपने विकेट कीपिंग स्क्रील के लिए भी मशहूर हैं।