आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 मे आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम इंग्लैंड से हार के बाहर हो चुकी है । भारतीय टीम को यह मैच किसी भी हाल मे जीतकर के फाइनल मैच खेलना था लेकिन अपने खराब गेंदबाजी कारण भारतीय टीम आज बुरी तरह से हारी है । वर्ल्ड कप में मिली इस हार के बाद भारतीय टीम के बहुत से खिलाड़ियों का सफर यहीं समाप्त होते हुए दिखाई दे सकता है। आइए जानते हैं मुख्य रूप से तीन प्लेयर कौन से है जिनका सफर भारतीय क्रिकेट टीम मे आज के बाद नहीं दिखाई देख सकता है ।
रोहित शर्मा
कप्तान के तौर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल मे हार की ज़िम्मेदारी लेते हुए टी 20 क्रिकेट से सन्यास ले सकते है , उनका एक खिलाड़ी के तौर पर भी प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। रोहित ने 6 मैच खेलते हुए 109.87 स्ट्राइक रेट और 20.80 के औसत के साथ 129 रन ही बनाएं हैं। सेमीफाइनल में टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो जाने का मुख्य कारण भी रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन था ।
रविचंद्रन अश्विन
टी 20 वर्ल्ड कप में तक अश्विन पांच मुकाबलें खेलते हुए 6 पारियों में मात्र 6 विकेट लिए हैं, हालांकि इस दौरान अश्विन का इकॉनमी भी 7.5 से भी ज्यादा रहा है। वर्ल्ड कप 2022 मे अश्विन ने बल्लेबाजी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखाया हैं। अश्विन ने चार मैच में महज 21 रन ही बनाएं हैं। सेमीफाइनल में टीम इंडिया के टूर्नामेंट से बाहर होहोने पर अश्विन के करियर पर ब्रेक लगना तय है।
दिनेश कार्तिक
इस साल आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन देकर टीम में शानदार वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक टी 20 वर्ल्ड कप में बल्ले से पूरी तरीके से नाकाम रहे हैं। वर्ल्ड कप 2022 मे इस खिलाड़ी ने चार मैच खेलते हुए हुए बेहद निराशाजनक खेल दिखाया है। कार्तिक ने इस टूर्नामेंट के तीन मैचों में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन बनाएं हैं। वहीं विकेटकीपिंग मे हाथ आजमाते हुए इस खिलाड़ी 5 कैच लपकने में ही कामयाब रहा है।
क्या सही में इन खिलाडियों को सन्यास लेना चाहिए या नहीं अपनी रॉय व्यक्त कीजिये।