16 अक्टूबर से आरंभ ICC टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। वर्ल्ड कप के पहले राउंड का मैच 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक बीच खेला गया था । पिछले 22 अक्टूबर से ही अब वर्ल्ड कप के सुपर 12 के मैच आरंभ हो चुके हैं। 22 अक्टूबर से शुरू हुए सुपर-12 में अब तक कुल चार हो चुके हैं। वर्ल्ड कप मे ग्रुप ए से तीन और ग्रुप बी मे एकमात्र मैच हो चुका है। ग्रुप ए मे खेले गए पहले मैच मे पिछले बार की उपविजेता टीम न्यूजीलैंड ने विजेता ऑस्ट्रेलिया को 89 रन परास्त कर दिया । जबकि दूसरे मैच मे इंग्लैंड टीम ने अफगानिस्तान टीम को 5 विकेट पराजित कर दिया ।
अपने ग्रुप मे टीम इंडिया पहले स्थान पर पहुंची
श्रीलंका और आयरलेंड के बीच हुए मैच मे भी आयरलैंड को 9 विकेट से हार मिली थी । वर्ल्ड कप 2022 मे नेट रन रेट के मामले मे न्यूजीलैंड की टीम अब पहले स्थान पर आ चुकी है। वही दूसरी ओर ग्रुप बी के कल हुए मैच मे पाकिस्तान पर हुई विजय से टीम इंडिया अब पहले स्थान पर पहुँच गयी है। ग्रुप बी मे पाकिस्तान अब आखिरी स्थान पर मौजूद है। टीम इंडिया के 2 अंक हैं और 0.050 नेट रनरेट है। भारत के ग्रुप बी में अब ऐसी दो टीमें मौजूद हैं जिससे टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है। पाकिस्तान को हरा देने के पश्चात टीम इंडिया का भिड़ंत अब साउथ अफ्रीका से होना है । अगर भारत ने अफ्रीका को भी हरा दिया तो वर्ल्ड कप मे उसका सेमीफाइनल का रास्ता बेहद ही आसान हो जाएगा।
टीम इंडिया का सेमीफाइनल खेलने का राह हुआ आसान
टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज मे मे अफ्रीका टी20 मैच मे हरा चुकी है । कल हुए वर्ल्ड कप मैच मे पाकिस्तान को पराजित करने के बाद टीम इंडिया का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने का रह आसान हो गया है ।वर्ल्ड कप ग्रुप बी मे भारत केअलावा बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे की टीम भी मौजूद है। टीम इंडिया को इन टीमों से कुछ खास परेशानी नहीं होने वाली नहीं है । वर्ल्ड कप मे टीम इंडिया को सबसे बड़ी चुनौती सेमी फाइनल में इन तीनों मे न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी किसी एक टीम से हो सकती है।