T20 वर्ल्ड कप 2022 मे आज जिंबाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तबाही मचा दी। अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अंदाज में उन्होंनेजिंबाब्वे के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा। मैदान में जब टीम इंडिया मुश्किल हालात में थी तब सूर्यकुमार ने अपने दमदार बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। भारतीय टीम का एक समय स्कोर 4 विकेट मात्र 107 रनों का था । इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने बैट से ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई आश्चर्यचकित रह गया
सूर्या ने आज जिंबाब्वे को दिन में ही तारे दिखा दिए
जिंबाब्वे के तेज गेंदबाज मुजाराबानी के 16 ओवर में तीन शानदार चौके सूर्यकुमार यादव ने ठोक डालें । ठीक इसी के बाद 17 ओवर में रेचर्ड नागर्वा की पहली गेंद पर चौका , तीसरी गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाकर सूर्या ने आज जिंबाब्वे को दिन में ही तारे दिखा दिए। सूर्य का तूफान यही नहीं थमा इसके बाद वाले ठीक 18वे ओवर में भी सूर्य कुमार ने तेज गेंदबाज चतारा के दूसरी गेंद पर चौका और अंतिम गेंद पर छक्का मार कर सबको स्टेडीयम मे झूमने को मजबूर कर दिया । 19वे खत्म होने तक सूर्य कुमार ने 21 गेंदों में 41 रन बना चुके थे।
भारतीय टीम ने 20 ओवर मे 186 रन बना दिये
पारी के 20 ओवर में तेज गेंदबाज नागरबा के पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल ने अगली गेंद पर 1 रन लेकर के सूर्यकुमार यादव को स्ट्राइक थमा दी । सूर्य कुमार यादव ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ा, पांचवे गेंद पर चौका और छ्ठे गेंद पर छक्का जड़कर धमाकेदार हाफ़ सेंचुरी बनाया। इस प्रकार से सूर्यकुमार यादव के तूफानी पारी के बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर मे 186 रन बना दिये । इस स्कोर के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर सिमट गई। यह सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच था।
View this post on Instagram