भारत ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हरा दिया. . इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. भारतीय टीम की जीत के हीरो अक्षर पटेल रहे जिन्होंने 64 रनों की नाबाद पारी खेली. . उनकी इस पारी में 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. भारत ने 49.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. वेस्ट इंडीज मे टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित ओवर्स में 6 विकेट पर 311 रन बनाए. शाई होप ने अपने 100वें वनडे मैच में शानदार शतक जड़ दिया.
होप ने 125 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और तीन छक्के की मदद से 115 रनों की पारी खेली. वहीं कप्तान निकोलस पूरन ने 74 और काइल मेयर्स ने 39 रनों की पारी खेली.भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने वेस्ट इंडीज के 3 विकेट झटके. जबकि दीपक हुड्डा ने 9 ओवरों में 42 रन देकर एक विकेट लिया. अक्षर पटेल ने 9 ओवरों में 40 रन देकर एक विकेट लिया. युजवेंद्र चहल ने भी एक विकेट लिया. आवेश खान और मोहम्मद सिराज को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. पिछले मैच के हीरो रहे सिराज को इस मैच मे कोई विकेट नहीं मिला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी धवन महज 13 रन बनाकर आउट हुए. जबकि शुभमन ने 43 रन और श्रेयस अय्यर ने इस मैच मे 63 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. संजू सैमसन ने वनडे करियर का पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 33 रन बनाए. । शार्दुल ठाकुर महज 3 रन बनाकर आउट हुए. आवेश खान ने 10 रनों का योगदान दिया.
भारत की जीत के बाद आइये एक नजर डालते है इस मैच मे बने 10 बड़े नए रिकार्ड्-
1. वेस्टइंडीज वनडे में भारतीय गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे अधिक रन
युजवेन्द्र चहल (9-0-69-1)
2. सर्वाधिक वनडे शतक (2019 के बाद से)
9 – शाई होप*
9 – बाबर आजम
8 – रोहित शर्मा
3. WI प्लेयर द्वारा अंतिम 4 ODI 100s बनाम IND
शाई होप
शाई होप
एस हेटमेयर
शाई होप*
4. ODI में सर्वाधिक 50+ स्कोर (2019 के बाद से)
22 – शाई होप*
21 – विराट कोहली
19 – बाबर आजमी
5. भारतीयों ने WI में अपना ODI डेब्यू किया
आवेश खान (2022)*
कुलदीप यादव (2017)
अभिषेक नायर (2009)
टीनू योहन्नान (2022)
नोएल डेविड (1997)
अबे कुरुविला (1997)
रॉबिन सिंह (1989)
6. श्रेयस अय्यर ने वनडे क्रिकेट में 100 चौके पूरे कर लिए हैं।
7. 100वें वनडे मैच में सर्वोच्च स्कोर
132* – क्रिस गेल बनाम इंग्लैंड (2004)
129 – मो. यूसुफ बनाम श्रीलंका (2002)
124 – डेविड वार्नर बनाम भारत (2017)
115 – शाई होप बनाम भारत (2022)*
115 – क्रिस केर्न्स बनाम भारत (1999)
115* – रामनरेश सरवन बनाम भारत (2006)
8. पहली 95 पारियों में सर्वाधिक वनडे शतक
17 – बाबर आजम
16 – हाशिम अमला
13 – शाई होप*
13 – विराट कोहली
13 – क्विंटन डी कॉक
13 – डेविड वॉर्नर
9. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक वनडे शतक
4 – क्रिस गेल
3 – शाई होप*
3 – गॉर्डन ग्रीनिज
3 – विवियन रिचर्ड्स
3 – मार्लन सैमुअल्स
10. भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के कप्तान द्वारा एकदिवसीय पारी में सर्वाधिक छक्के
7 – विवियन रिचर्ड्स (1988)
7 – कीरोन पोलार्ड (2019)
6 – निकोलस पूरन (आज)*
5 – ब्रायन लारा (1999)