भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज का दूसरा मैच सोमवार को खेला गया। भारतीय समय के अनुसार रात 11 बजे यह मैच शुरू हुआ। वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे विंडीज ने आखिरी ओवर में हासिल किया।लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वेस्टइंडीज के लिए 139 रन का छोटा लक्ष्य बना पाना भी आसान नहीं रहा। उन्होंने महज चार गेंद पहले मुकाबला अपने नाम किया। एक वक्त पर ऐसा लगा रहा था कि भारत मुकाबले को जीत जाएगा लेकिन 19वें ओवर में मिली नोबॉल पर छक्का लगाकर विंडीज ने मैच को अपने पाले में कर लिया।
माँ के आशीर्वाद से इतना अच्छा प्रदर्शन अपने टीम के लिए किया
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ओबेड मैकॉय ने कहा कि ये मेरी माँ के लिए है और वो इस समय बीमार हैं| आगे मैकॉय ने ये भी कहा कि मुझे उन्होंने एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाने में कड़ी मेहनत की है| जब पहली ही गेंद पर विकेट मिल जाती है तो बल्लेबाजों पर दबाव होता है और मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि पॉवर प्ले मे सफ़लता हासिल करूँ| जाते-जाते मैकॉय ने कहा कि अब हमारी कोशिश रहेगी कि अगले मैच में भी बेहतर प्रदर्शन देते हुए टीम को जीत दिलाया जाए|
मैच हार जाने के बाद रोहित शर्मा मुकाबले ने कहा कि ये एक टफ गेम था हमारे लिए| हाँ हमने बोर्ड पर रन कम बनाए थे लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने इसमें हमें वापसी कराई वो काबिले तारीफ है| आवेश के उस आखिरी ओवर पर कहा कि उनके अंदर काफी प्रतिभा है और उन्होंने इंडियन टी20 लीग में इस तरह की गेंदबाजी की है| मैं ऐसे गेंदबाजों का समर्थन करता रहूँगा क्योंकि उनके अंदर प्रतिभा है| एक मुकाबले से कुछ नहीं होता इसलिए हम अपने खेलने के इस अंदाज़ को आगे भी जारी रखेंगे|
वेस्टइंडीज़ टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने बताया कि “मैं काफ़ी ख़ुश हूँ जो हमने इस मैच को अपने नाम कर लिया| आगे पूरन ने कहा कि ओबेड मैकॉय ने शानदार गेंदबाज़ी की और हमें उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहती है| वहीँ पूरन ने ये भी कहा कि मेरा मानना है कि टी20 में तेज़ी से बल्लेबाज़ी करने के साथ-साथ क्रीज़ पर टिककर खेलना भी अहम होता है| जाते-जाते निकोलस पूरन में बोला कि हमने कार्तिक के खिलाफ़ जो प्लान किया था वो सही साबित हुआ और मैकॉय ने जिस तरह से आज गेंदबाज़ी की वो काबिले तारीफ है|”