एमसीए मैदान पर आज भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। पहले मुकाबले की तुलना में यह मुकाबला बेहद रोमांचक था। हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने 206 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के सामने रखते हैं। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन ही बना सका। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने खड़ा किया विशाल स्कोर
बल्लेबाजी का न्योता प्राप्त करने के बाद श्रीलंका के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा की। श्रीलंका की ओर से शुरूआत में कुशल मेंडिस ने 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद अंत में दासुन शनका ने 22 गेंदो पर ताबड़तोड़ 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के लगाए। वहीं भारत की ओर से उमरान मलिक ने 3 विकेट हासिल किए।
सूर्या और अक्षर ने खेली तूफानी पारी
जवाब में श्रीलंका द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। भारतीय टीम के शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब रही। आपको बता दें 57 रनों पर टीम ने 5 विकेट गंवा दिए थे।
जिसके बाद अक्षर पटेल और सूर्यकुमार के बीच शानदार साझेदारी होती है। इन दोनों बल्लेबाजों को देखकर ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत जाएगी। इन दोनों के बीच 40 गेंद पर 101 रन की साझेदारी हुई। इस दौरान अक्षर पटेल 31 गेंदों पर 65 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। जिसमें इन्होंने 6 गगनचुंबी छक्के और 3 चौके। वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव 36 गेंदो का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेलते हैं।
हार्दिक पांड्या ने की थी छोटी गलती
आपको बता दें पुणे के पिच का अब तक का रिकॉर्ड है कि जो टीम पहले बल्लेबाजी करती है वही टीम जीत भी हासिल करती हैं लेकिन कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।