साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच इंदौर के स्टेडियम में खेला गया । दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में भारतीय टीम को 49 रनों से परास्त कर दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 228 रनों का लक्ष्य दे पायी । टीम इंडिया इस लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 178 रन पर ऑल आउट हो गई ।दक्षिण की तरफ से शानदार शतक रूसो ने 48 गेंदों में सात चौके और 8 छक्के की मदद से लगाया ।
अंतिम मैच मे साउथ अफ्रीका ने इंडिया को 49 रनो से हरा दिया
रोहित शर्मा ने टी 20 सीरीज के इस अंतिम मैच मे टॉस जीत कर दक्षिण अफ्रीका को बैटिंग करने का न्योता दिया । दक्षिण अफ्रीका ने 5 ओवर में 30 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गिरा दिया । इसके बाद डि कॉक और रूसो ने मिलकर के 90 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप टीम के लिए किया । डि कॉक ने 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली उनका साथ देते रहे हुए रूसो ने भी 48 गेंद पर 100 रनों की नाबाद पारी खेली। इन दोनों की पारी की बदौलत ही साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 49 रनो से हरा दिया । यह T20 सीरीज 2-1 से भारत ने जीत लिया ।
लोकेश राहुल और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया खेलने उतरी
दक्षिण अफ्रीका से मिले 228 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी बेहद खराब रही । भारतीय टीम इस मुकाबले में उपकप्तान लोकेश राहुल और विराट कोहली के बिना खेलने उतरी। भारत अपने दूसरे ओवर में ही दो विकेट गिरा दिये ।टीम इंडिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और भारतीय टीम कभी भी मैच मे 227 रन लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और अंतिम मे 18.3 ओवर में पूरी टीम 178 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। उनके अतिरिक्त गेंदबाज दीपक चाहर (31), ऋषभ पंत (27) और उमेश यादव (नाबाद 20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए।