आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में कल रविवार के दिन हुए इंडिया और साउथ अफ्रीका के मैच में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 5 विकेट से पराजित कर दिया । वर्ल्ड कप में अपने शुरु के दोनों मैच जीतने के बाद भारतीय टीम को पहली बार इस टूर्नामेंट में अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ गया। इस जीत के साथ ही ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
लुंगी नगिडी 4 विकेट चटका कर टीम इंडिया के कमर तोड़ दिया
टॉस जीतकर के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था । भारत ने अपनी खराब शुरुआत के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाया। टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अकेले दम पर 40 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेला। वहीं दूसरी साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी 4 विकेट चटका कर टीम इंडिया के कमर तोड़ दिया । 133 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 19.5 ओवर मे अपने 5 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच के बाद प्रेस वार्ता मे कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा,
“हमें आशा था कि इस स्टेडियम की पिच में कुछ होगा। हमे यह पता था कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए टार्गेट का पीछा करना आसान नहीं था। हमारे ओर से थोड़े कम रन बन सके । लेकिन इस मैच मे हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहतर साबित हुई । आज के मैच मार्करम और मिलर की मैच विनिंग पार्टनरशिप ने मैच हमसे छिन लिया ।”
खराब फ़िल्डिंग को लेकर नाराज दिख रहे रोहित शर्मा ने आगे बताया कि,
“हम आज फील्ड में भी थोड़े खराब थे जबकि पिछले दो मैचों में हम फील्ड में काफी अच्छे थे। हम आज सही मौके को नहीं पकड़ सकेऔर सही समय पर कुछ रन आउट से भी चूक गए। फिर भी वर्ल्ड कप हमें अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है और आज के खेल से सीख लेने की जरूरत है। आज हमने यह भी देखा है कि आखिरी ओवर में स्पिनरों के साथ क्या होता है, इसलिए मैं दूसरे रास्ते पर जाना चाहता था। अगर मैं ऐश के ओवर को खत्म कर सकता हूं, तो मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि तेज गेंदबाज सही ओवर फेंक रहे हैं। नए बल्लेबाज के साथ, उनके लिए गेंदबाजी करने का यह सही समय था। मिलर ने कुछ अच्छे शॉट भी खेले।”