भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप तीसरा मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला पर्थ के मैदान से लाइव था। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में विरोधी टीम साउथ अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 5 विकेट पहले ही प्राप्त कर लेती है। साउथ अफ्रीका टीम के तरफ से डेविड मिलर और मार्करम शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं।
टीम इंडिया ने खड़ा किया था 133 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हर बार की तरह इस बार भी टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज फ्लॉप नजर आते हैं। रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रमशः 15 और 9 रन की पारी खेलते हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर विराट कोहली आते हैं। जैसा कि विराट कोहली ने अपने दोनों मैचों में शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह 15 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं। विराट कोहली के साथ टीम के टीम के बाकी बल्लेबाज भी फ्लॉप नजर आते हैं।
टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज फ्लॉप नजर आते हैं लेकिन सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हैं। उन्होंने 40 गेंदों पर 68 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हैं इस दौरान उन्होंने 6 चौके तथा तीन छक्के जड़े। सभी बल्लेबाजों के सहयोग से टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 133 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रखती है।
टीम इंडिया द्वारा बनाया गया लक्ष्य को प्राप्त करने में साउथ अफ्रीका को कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन डेविड मिलर और मार्करम शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम मैच को 5 विकेट से अपने नाम करने में सफल रहती है।
रोहित शर्मा नहीं कर पाए रन आउट
भारतीय टीम गेंदबाजी की शुरुआत काफी लाजवाब करती हैं। भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पहले पावरप्ले में 24 रन देकर 3 विकेट चटका लिए थे। वही 10 ओवर मे साउथ अफ्रीका केवल 40 रन ही बना पाती है। इसके बाद टीम के घातक बल्लेबाज एडन मार्करम और डेविड मिलर टीम इंडिया के ऊपर टूट पड़ते हैं।
इन दोनों बल्लेबाजों के बीच की साझेदारी तोड़ने के लिए टीम इंडिया को बहुत मौके मिलते हैं लेकिन टीम इंडिया सारे मौको को अपने हाथ से गवा बैठते है। जिसके चलते इन्होंने 76 रनों की शानदार साझेदारी करते हैं। और मैच को 5 विकेट से जीतने में सफल होते हैं।
— Bleh (@rishabh2209420) October 30, 2022