पाकिस्तान के हार पर टूटे हजारों टीवी। वीरेंद्र सहवाग ने लिया खूब मज़ा। वायरल हुआ विडियो

cricket viral video

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला समाप्त होने के बाद पाकिस्तान के फैंस कुछ अजीब सिलसिला शुरू कर दिए हैं। जिसका वीडियो वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए हैं। दरअसल 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और भारत के बीच वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दिया। जहां इसी के साथ भारत ने पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला भी ले लिया।

इस मैच को जिताने में विराट कोहली का अहम योगदान रहा। इन्होंने पाकिस्तान के मुंह से मैच को छीन लेते हैं। पाकिस्तान मैच को आने के बाद टीवी फोड़ने का सिलसिला जारी कर दिया है। जिसका मजेदार वीडियो वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो : सहवाग

पाकिस्तान के हार के बाद वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किए हैं, उस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘रिलैक्स पड़ोसियों, यह सिर्फ एक गेम है। आपने बहुत अच्छा प्रयास किया। हमारे यहां दीपावली है तो हम पटाखे फोड़ रहे हैं और आप बेवजह टीवी तोड़ रहे हैं। नहीं यार टीवी का क्या कसूर है’।

दरअसल यह वीडियो तब का है जब टीम इंडिया को जीत के लिए 1 गेंदों पर 1 रन की जरूरत थी। स्ट्राइक पर आर अश्विन मौजूद थे। इन्होंने शॉट मार कर टीम इंडिया को जीत दिला देते हैं। इसके बाद उस पाकिस्तानी फैन ने गुस्से के मारे टीवी को तोड़ दिया।

किंग ने अकेले दम पर जीताया मैच : वीरेंद्र सहवाग

पाकिस्तान टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम इंडिया मैदान पर उतरती है। टीम इंडिया के शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित होती है। शुरुआती दौर में रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रमशः 4 ,4 रन बनाकर पवेलियन लौट जाते हैं।

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने पर मैदान पर विराट कोहली और हार्दिक पांड्या पारी को संभालते हैं। विराट कोहली शुरुआती दौर में थोड़े आराम से खेलते हुए नजर आते हैं लेकिन 10 ओवर के बाद हार्दिक पांड्या और विराट कोहली पाकिस्तान के ऊपर पूरी तरह से टूट पड़ते हैं।

विराट कोहली 53 गेंदों पर 82 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाए। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े। साथ ही हार्दिक पांड्या टीम के लिए 40 रनों की अहम पारी खेलते हैं। इस पारी में उन्होने 2 छक्के तथा 1 चौके जड़े। लास्ट गेंद पर अश्विन सिंगल लेकर टीम को जीत दिलाते हैं। इसी के साथ टीम इंडिया इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत जाती है।

वीरेंद्र सहवाग ने की टीम इंडिया की तारीफ

रोहित शर्मा टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। पाकिस्तान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम के सामने रखती हैं। शुरुआत में केरल राहुल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम थोड़ा सा लड़खड़ाते हुए नजर आई। लेकिन हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के शानदार शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया इस मैच को जीतने में सफल रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top