IND VS PAK: रोहित शर्मा और आईसीसी मैच T20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच जो कि 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ने के लिए बहुत ही अच्छे से तैयार हैं। जिसको देखते हुए हमें पाकिस्तान व भारत के मुकाबले का बहुत ही कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन मैच को शुरू होने से पहल दोनों देश के खिलाड़ियों की आपस में जुबानी जंग छिड़ चुकी है। अगर आप भारतीय टीम के कट्टर फैन है, तो यह बयान आपको एक बहुत ही बड़ा आहट कर सकता है।
जैसे जैसे दिन बीत रहा है और भारत व पाकिस्तान के बीच का मुकाबला भी पास आ रहा है वैसे-वैसे मैच को लेकर क्रिकेट के फैंस अपनी अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों देश के लोग एक दूसरे पर मुंह फेर करने से रुकते नहीं है। और वहीं दूसरी तरफ मैच को लेकर खिलाड़ी आकिब जावेद ने एक बड़ा बयान दिया,
“इंडिया की हालत जो है ना वह कुछ अच्छी फॉर्म में नहीं है। उनकी बैटिंग भी स्ट्रगल कर रही है और बुमराह के बगैर बॉलिंग वैसी नहीं है कि आप सोचे कि। एक इंपैक्ट होता है वो बॉलर का जो शाहीन और हेरिस का है। ये इंपैक्ट का बड़ा प्रेशर होता है। इससे फर्क पड़ता है। उनके जो अभी बॉलर्स हैं, वह आम मीडियम पेसर हैं। हां, हार्दिक पांड्या एक है जो किसी भी वक्त गेम को चेंज कर सकता है”