आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में एक हाई वोल्टेज मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को 1:30 बजे से खेला जाएगा ।वर्ल्ड कप T20 का दूसरा मैच खेलने के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम मैदान में दिखाई देगी । दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैच से पहले दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजर इस बातपर है कि इंडिया और पाकिस्तान अपने कौन सी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में दिखाई देगी! आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीम के खिलाड़ियो के संतुलन पर
ऋसभ पंत को दिनेश कार्तिक के जगह पर टीम मे मौका मिल सकता है
टीम इंडिया पहली बार इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में अपनी बेस्ट प्लेइंग एलेवन के साथ मैदान में उतरेगी भारतीय टीम प्लेइंग एलेवन के चयन मे सबसे मुसीबत वाला कार्य विकेट कीपर चयन को लेकर के ज्यादा होगा । पाकिस्तान से हाई वोल्टेज मैच के लिए विकेटकीपर व बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक के जगह पर तरजीह दी जा सकती है। पिछले कई समय से भारतीय क्रिकेट टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को ही वार्म अप मैच मे 6 रनो से पटखनी भी दिया था
शाहिन शान अफरीदी के टीम मे जुड़ने से पाकिस्तान हुई मजबूत
पिछले वर्ल्ड कप की ही तरह ही दूसरी बार भी पाकिस्तान टीम की कप्तानी बाबर आजम के हाथों में रहेगी। पाकिस्तान ने पिछली बार यूएई मे हुए वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 10 विकेट से बुरी तरह से हराया भी था । उस मैच में टीम के मुख्य तेज गेंदबाज शाहिन शाह अफरीदी ने भारतीय टीम के सभी मुख्य बल्लेबाजों को आउट करके टीम इंडिया की कमर तोड़ दी थी। इस बार फिर से आज के मैच के लिए शाहिन शान अफरीदी पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ गए है। दोनों ही टीम T20 वर्ल्ड कप मैचो के लिए काफी संतुलित दिखाई दे रही है। आज होने वाले मुहा मुकाबले में एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम संभावित प्लेइंग इलेवन :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।
इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान टीम संभावित प्लेइंग इलेवन :
मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम ( कप्तान ), शान मसूद, हैदर अली, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ।