सूर्य की रोशनी दीपक का उजाला, न्यूजीलैंड को धो डाला – देखें हाईलाइट

ind vs nz

भारत-न्यूजीलैंड का दूसरा मुकाबला आज 20 नवंबर को हो रहा है जो कि ओवल ग्राउंड के ऊपर है. जिसका पहला मैच बारिश के दौरान टॉस होने से पहले रद्द हो गया था. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिस दौरान भारत के तरफ से बल्लेबाजी करने खिलाड़ी उतरे और जिसमें 36 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा. सलामी वाले बादशा पंच 13 गेंदों के अंदर 6 रन बनाकर आउट हो गए और वहीं दूसरी तरफ सलामी बल्लेबाज इशान किशन 31 गेंद के अंदर 36 रन बनाया.

India vs New Zealand Live Score 2nd T20: Bhuvneshwar Kumar strikes early as  NZ struggle to get going in 192-run chase | Hindustan Times

इशान किशन ने अपने पारी को खेलते हुए 5 चौके और एक छक्का लगाया जिसके बाद सूरत में यादव और श्रेयस अय्यर ने पारी को हाथों में लिया. श्रेयस अय्यर ने 9 गेंदों के अंदर केवल 13 रन का स्कोर बनाया और जहां कप्तान हार्दिक पांड्या 13 गेंदों के अंदर केवल 13 रन बनाकर चल बसे. हार्दिक के बाद दीपक हुड्डा भी अगले गेंद पर आउट हो गए और इस दौरान की भी टीम के तेज गेंदबाज सऊदी ने इस मैच के अंदर अपनी हैट्रिक को कर लिया पूरा. उन्होंने T20 क्रिकेट के अंदर लगाया दूसरी बार हैट्रिक.

India vs New Zealand Highlights 2nd T20: Suryakumar Yadav goes berserk as  IND beat NZ by 65 runs, take 1-0 lead | Hindustan Times

इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी किया था ऐसा हंगामा. पहले खेलते हुए भारत के तरफ से उन्होंने 192 का रन बनाया और जहां सुर कुमार यादव ने 51 गेंदों के अंदर 7 छक्के और 11 चौके जड़ते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेली. टीम इंडिया ने अपने आखिरी 5 ओवरों के अंदर 57 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top