इन दिनों क्रिकेट की दुनिया में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहा है। जैसा की टीम इंडिया का पहला मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था कुछ ऐसा ही तीसरे मुकाबले में भी देखने को मिला। यह मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क में खेला जा रहा था, जहां पर फिर से बारिश ने बाधा डाला। वही आपको बता दें दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से मात दिया था। इसी के चलते टीम इंडिया इस सीरीज को 1-0 से जीत चुकी है।
कुछ इस प्रकार रहा मुकाबला
न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते है। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 160 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया के सामने रखती है। मैच रद्द होने से पहले टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे। जिसके बाद बारिश आई और रूकी ही नही इसलिए डकवर्थ एण्ड लुईस नियम से इस मैच को रद्द कर दिया गया है। 9 ओवर में दोनों टीमों की समान स्थिति होने की वजह से यह मैच टाई हुआ है।
टीम इंडिया को मिला था 161 रनों का लक्ष्य
हालांकि तीसरे मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी टिम साउथी करते हुए नजर आ रहे थे। साउदी ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज फिन एलन सिर्फ 3 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट जाते हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ टीम के सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅन्वे शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हैं। काॅनवे ने 49 गेदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 59 रनो की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स ने भी न्यूजीलैंड के तरफ से अर्धशतक लगाया था। फिलिप्स ने 33 गेंदो में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली।
हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया की गेंदबाजी लाजवाब साबित हुई। भारतीय टीम के तरफ से अर्शदीप सिंह तथा मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट चटकाए वहीं हर्षल पटेल को एक विकेट मिला।
कप्तान पांड्या के इस छोटी गलती की वजह से मैच हुआ टाई
भारतीय टीम को देखकर एक समय ऐसा लगा कि वह DLS के हिसाब से बल्लेबाजी कर रही है। भारतीय टीम के बल्लेबाज नौवें ओवर में सिर्फ़ 6 रनों की पारी खेलते हैं। जो भी खराब बल्लेबाजी को दर्शाता है।
भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, ऋषभ पंत (wk),
सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (c), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन :
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (c), लॉकी फर्ग्यूसन