वर्तमान समय में भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। जहां टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है तथा तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला बीते हुए कल वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन यह मुकाबला बारिश बारिश के चलते रद्द हो गया। वहीं इन दोनों टीमों के बीच दूसरा T20 मुकाबला माउंट माउंगानुई में 20 नवंबर को खेला जाना है। आइए जानते हैं दूसरे मैच में मौसम का क्या रुख रहेगा।
दूसरे मुकाबले में भी हो सकती है बारिश
न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। हालांकि हम युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को नहीं देख पाते हैं। आइए जानते हैं क्या दूसरे मुकाबले में भी बारिश बाधा डाल सकती है।
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बारिश आती-जाती रहती है. मौसम एक्सपर्ट्स का मानना है कि मैच के शुरुआत में बारिश की संभावना 6 प्रतिशत के करीब है, लेकिन हाफ-टाइम के समय बारिश की संभावना बढ़कर 64 प्रतिशत हो जा रही है।
अगर हम तापमान की बात करने जाएं तो माउंट माउंगानुई में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। अगर हम माउंट माउंगानुई के पिच की बात करें तो इसमें बल्लेबाजों के लिए बहुत कुछ है, इस पिच पर गेंदबाजों पर बल्लेबाज़ हमेशा हावी रहे हैं।
वैसे भी विश्व में सबसे छोटे स्टेडियम न्यूजीलैंड में ही पाए जाते हैं, इसलिए यहा ज्यादा रन बनने की संभावना है. इस वेन्यू पर टी-ट्वेंटी में ऐवरेज स्कोर कुल 165 है। अगर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो उसे यह ध्यान में रखना है कि वह 170 प्लस का लक्ष्य खड़ा करें।
भारतीय टीम की स्क्वाड :
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
न्यूजीलैंड टीम की स्क्वाड :
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर।