वर्ल्ड कप 2022 मे भारत और नीदरलैंड्स के बीच मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया । . इस मैच मे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। भारतीय टीम ने अपने दो विकेट गवा कर 179 रनों के टार्गेट के जवाब में नीदरलैंड ने पूरे 20 ओवर में 9 विकेट गवां कर मात्र 123 रन पर आउट हुई । इस मैच को भारत ने 56 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया । इस विशाल जीत के साथ ही टीम इंडिया अब बड़े ही शान से सुपर-12 के अपने ग्रुप बी में टॉप पर आ गयी है । जवाब मे लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का योगदान नही दे पाया । भारत की ओर से गेंदबाजी करते हुए भुवनेश्वर कुमार , अर्शदीप सिंह , अक्षर पटेल और आर अश्विन ने 2-2 विकेट झटके ।
नीदरलेंड के लिए टीम इंडिया ने किया था खास तैयारी
इस मैच मे रन मशीन विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने तेज तरार पारी खेले । इन दोनों ही बल्लेबाज का कप्तान रोहित शर्मा ने जमकर तारीफ किया । टीम इंडिया के लगातार दो जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के साथ ही आयरलैंड की टीम की खूब तारीफ किया । मैच ख़त्म होने के बाद प्रेस वार्ता के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि ” इस मैच मे हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि पाकिस्तान पर मिली विशेष जीत से उबरने के लिए हमारे पास कुछ दिन थे। जैसे ही पाकिस्तान से खेल खत्म हुआ, हम सिडनी शहर आ गए थे और फिर से इकट्ठा हो गए। हमें अभी आगे बढ़ना है, और इस खेल पर ध्यान केंद्रित किया गया था, जहां हम बाहर आकर उन दो अंको को हासिल करना चाहते थे”।
मैच के शुरूआत मे धीमा खेलने को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि
“आज के मैच हां, हमने शुरुआत में थोड़ा धीमा खेला, लेकिन मेरे और विराट के बीच यही बातचीत थी, हमें बड़े शॉट खेलने के लिए उस सतह पर इंतजार करना पड़ा। अपने अर्द्धशतक से बहुत खुश नहीं हूं, लेकिन जो महत्वपूर्ण है वह है रन बनाना- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अच्छे दिखने वाले रन हैं या बदसूरत रन। दिन के अंत में, यह आत्मविश्वास बनाए रखने के बारे में है”।
आज के मैच मे भारत की प्लेइंग-11: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
आज के मैच मे नीदरलैंड्स की प्लेइंग-11: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, बैस डे लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स, टिम प्रिंगल, लोगन वैन बीक, शहरीज़ अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वेन मीकरेन