“इंडिया वालों इंग्लैंड से कोचिंग ले लो”, धुआंधार बल्लेबाजी देख भारतीय फैंस ने किया टीम इंडिया को ट्रोल

eng vs ind

टी20 विश्वकप 2022 में इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच आज जबरदस्त मैच खेला जा रहा है। ब्रिसबेन में खेले जा रहे इस मैच मे इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करने निर्णय लिया है । बटलर ने टीम के लिए के कप्तानी पारी खेकर पूरे 20 ओवर मे टीम का स्कोर 179 तक पहुंचा दिया । मजबूत न्यूजीलेंड टीम के खिलाफ इंग्लैंड की आतिशी बल्लेबाजी को देख कर इंडियन क्रिकेट फैंस ने भारतीय क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया मे ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

बटलर मैच के महत्त्व को समझते हुए अपना विकेट बचाकर खेलते रहे

आज के मैच मे टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंडने पहले कुछ ओवर मे संभल कर बल्लेबाजी की थी। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर अपना हाफ सेंचुरी को पूरा किया । दूसरी ओर कप्तान बटलर मैच के महत्त्व को समझते हुए अपना विकेट बचाते हुए सिर्फ एक या 2 रन में अपना बना रहे थे। टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजो ने प्रथम विकेट के लिए पहले 10.2 ओवर में 81 रनबनाए । एलेक्स हेल्स हाफ सेंचुरी बनाने के बाद ज्यादा देर नहीं टीके । पहला झटका इंग्लैंड को एलेक्स हेल्स के रूप में लगा था। कप्तान बटलर टीम के लिए 19वें ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 73 रन बनाए।

भारतीय क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया को सोशल मीडिया मे जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया

मैच की शुरुआत मे संभल कर खेले वाले जोस बटलर विकेट पर जमने के बाद ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलेंड के गेंदबाजों को पर जोरदार प्रहार करना शुरू कर दिया। हेल्स और बटलर के शानदार हाफ सेंचुरी की ही बदौलत इंग्लैंड की टीम पूरे बीस ओवर मे 179 रन बना डाले । । इंग्लैंड के कप्तान की समझदार तरीके से बल्लेबाजी को देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया को सोशल मीडिया मे जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया ।

https://twitter.com/FaizKha20207684/status/1587371939219136512

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top