आज वर्ल्ड कप मैच के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बैटिंग करने का न्योता दिया है । आज 10 नवंबर को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीम भीड़ रही हैं. करीब 15 साल बाद टीम इंडिया को एक टी-20 वर्ल्ड कप की तलाश है. भारत चाहेगा कि अंग्रेजों को मात देकर फाइनल में जगह बना ली जाए और फिर टी-20 वर्ल्ड कप के सूखे को खत्म किया जाए.जो भी टीम ये मैच जीतेगी, उसका फाइनल मैच 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान से होगा. ऐसे में इंग्लिश टीम के कैप्टन जोस बटलर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी मजबूत प्लेइंग-11 के साथ मैदान में उतरना चाहेंगे।
इंग्लैंड टीम मे दो महत्त्वपूर्ण बदलाव हुए
बटलर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया है। बटलर ने कहा कि आज हमारी टीम में दो बदलाव किए गए हैं। मार्क वुड और मलान आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह पर फ़िल सॉल्ट और क्रिस जॉर्डन खेलेंगे।रोहित ने कहा कि अगर हम टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाज़ी ही करते। भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि आज भी कार्तिक की जगह पर पंत ही खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या से भी जूझ रही है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड चोटिल होने की वजह से सेमीफाइनल मैच से बाहर हो चुके हैं. स्टार बल्लेबाज डेविड मलान का भी इस मैच में नहीं खेल रहे है. टॉस से ठीक पहले मलान को फिटनेस टेस्ट से गुजरना था
आज के मैच के लिए इंडिया-इंग्लैंड की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन और आदिल राशिद.