IND vs ENG: आज यानि 7 जुलाई से तीन टी20 भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट मैचों का आरंभ होना है. आज के दिन ही इस सीरीज का पहला ही मैच जीतकर टीम इंडिया अपने हार के गम को कम करेगी . रोहित शर्मा के कोविड पॉजिटिव हो जाने की वजह से पिछले टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाया गया था.इस बार फिर से आज के मैच मे रोहित शर्मा टी20 की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला मैच 7 जुलाई को कहां कब और कैसे देखनी के लिए नीचे जानकारी दी जा रहाई है
कब, कहां और कैसे देखें यह मैच
आपको बता दें, 7 जुलाई को इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला मैच साउथैम्प्टन में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह मैच आज रात 10:30 बजे शुरु होगा. अगर इस मैच को आप टीवी पर हिन्दी में देखने चाहते है तो सोनी टेन 3 पर देखना होगा . वहीं , इस मैच को इंगलिश मे में देखना चाहते हो तो सोनी सिक्स टीवी मे लगाना पड़ेगा. टीवी के अलावा इस मैच को मोबाइल पर सीधा प्रसारण देखने के लिए मोबाइल मे सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा ,
क्या है पूरी सीरीज का शेड्यूल
इस सीरीज का पहला टी20 मैच 7 जुलाई को साउथैम्प्टन में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा टी20 मैच 9 जुलाई को बर्मिंघम के मैदान में खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी मैच 10 जुलाई यानी अगले ही दिन नॉटिंघम में होगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ही वनडे सीरीज खेलेगी . वन डे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को केनिंगटन ओवल के मैदान में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. अंत मे इस सीरीज का आखिरी वन डे मैच 17 जुलाई को ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जाएगा